scorecardresearch
 

सुशांत की मौत के बाद दोस्त को आई याद, लिखा- अगले जन्म में, हम फिर मिलेंगे

सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल फ्रेंड ने भावुक होते हुए एक्टर के नाम एक इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा हम फिर से एक साथ खाएंगे किसी दिन. हम चर्चा करेंगे कि तुम्हारे साथ क्या गलत हुआ? अगली दुनिया या अगले जन्म में, हम फिर मिलेंगे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत, पुरानी तस्वीर
सुशांत सिंह राजपूत, पुरानी तस्वीर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके जानने वालों भी धक्का लगा है. पर‍िवार के अलावा सुशांत के स्कूल के दोस्तों ने भी अपना एक साथी खो दिया है. एक्टर के स्कूल फ्रेंड अतुल मिश्रा ने फेसबुक पोस्ट पर स्कूल के दिनों की पुरानी तस्वीर साझा कर सुशांत के नाम एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट पर उन्होंने सुशांत के प्रति अपना प्यार और नाराजगी सब जाहिर किया.

सबसे पहले 14 जून को सुशांत की मौत की खबर के बाद अतुल ने लिखा- 'सुशांत मेरे सहपाठी थे, हालांकि हम काई पो चे के बाद संपर्क में नहीं थे, वह एक अच्छे मित्र बने रहे. यह मेरे लिए और सभी सेंट कैरेन स्कूल के लिए चौंकाने वाली खबर है. ऊँ शांति गुलशन. तुम्हारी याद आएगी मेरे दोस्त'. बता दें अतुल ने अपने दूसरे पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है कि सुशांत को वे लोग गुलशन नाम से जानते हैं, और पिछले 9 साल से उनकी बात नहीं हुई थी.

Advertisement

उन्होंने लिखा- 'आशा है कि तुम जहां भी हो खुश हो. जब भी तेरे बारे में सोचा, मैंने कभी स्टार को नहीं देखा. मैंने एक लड़के को देखा जिसे हमेशा समझाने में परेशानी होती थी. तुम एक शानदार दोस्त थे सुशांत. मुझे याद है कि बोरिंग रोड से संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना तक साइकिल दौड़ थी. मुझे बहुत सारे ग्रुप स्टडी सेशंस याद हैं, जो हमारे घर पर होते थे. वहां मैंने ग्रुप को अंग्रेजी और बायोलॉजी सिखाया था और तुमने हमें फिजिक्स सिखाया था. मुझे याद है मेरी मां खास तौर पर तुम्हारे लिए खाना बनाती थी क्योंकि तुम्हारी मां का देहांत हो गया था. मैं तुम्हारी आंखों में आभार और कृतज्ञता देख सकता था. सुशांत तुम लाजवाब थे और अब तुम नहीं रहे तो मुझे अपनी जिंदगी में शून्य लगता है.

लोगों के लिए सुशांत लेक‍िन दोस्तों के लिए गुलशन थे एक्टर

'सुशांत तुम्हारी एक राजनीति से मैं असहमत था, जब तुमने राजपूत को अपने नाम से हटा दिया था, तब मुझे बिल्कुल नफरत हो गई थी. लेकिन सिर्फ हम दोस्तों को पता था कि यह कभी तुम्हारे नाम का हिस्सा नहीं था. तुम दुनिया के लिए बस सुशांत सिंह थे और हम सभी के लिए गुलशन थे. सुशांत मुझे भी नफरत है जब तुमने केदारनाथ जैसी फिल्म की थी, लेकिन अब जब मैं तुम्हारी टाइमलाइन पर जाता हूं, तो तुम्हारी प्रतिक्रियाओं को और अलग-अलग रिपोर्ट को देखकर, मुझे एहसास होता है कि तुम कैसे थे. बॉलीवुड माफिया ने तुम्हें ऐसी बातें बताई जिनका शायद मतलब भी नहीं था. नाराज होने के लिए मुझे सच में खेद है मेरे दोस्त. तुम हमेशा से एक वैज्ञानिक स्वभाव के साथ एक धार्मिक व्यक्ति रहे हो. यह स्पष्ट रूप से तुम्हारे इंस्टा और ट्विटर फीड में दिखाता है.

Advertisement

सुशांत-रिया करने वाले थे शादी, ढूंढ़ रहे थे नया घर, ब्रोकर ने किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फिल्म को थ‍िएटर्स में देखना चाहते हैं फैंस, ट्वीट कर की ये मांग

'सुशांत, मुझे पता है कि तुम्हें स्टार किड्स से भरे इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर की तरह महसूस करवाया गया. मुझे पता है कि तुम्हें वो सफलता नहीं मिली जिसके वास्तव में तुम हकदार थे. हम आपस में लड़े और मिलकर लड़े हैं. काश हम संपर्क में रहे होते. शायद, हम भतीजावाद से भरे इस इंडस्ट्री के खिलाफ एक आखिरी लड़ाई लड़ सकते थे. पिछले 9 सालों में हमने बात करना बंद कर दिया, मैंने आपसे घृणा और प्यार किया है. मैंने मजाक उड़ाया और याद किया है, शर्म और गर्व महसूस किया है. अब जब तुम नहीं रहे, तो तुम पर घृणा और मजाक उड़ाने और शर्म महसूस करने के लिए मुझे खेद है. अब जब तुम चले गए, मुझे तुम्हारी याद आती है, तुमसे प्यार है और मुझे तुम पर गर्व है. हम फिर से दौड़ेंगे मेरे दोस्त, किसी दिन हम फिर से किसी दिन बैठेंगे. हम फिर से एक साथ खाएंगे किसी दिन. हम चर्चा करेंगे कि तुम्हारे साथ क्या गलत हुआ? अगली दुनिया या अगले जन्म में, हम फिर मिलेंगे. तब तक, मुझे तुम्हारी याद आएगी'.

Advertisement

मालूम हो कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घर के कमरे में पंखे से लटकता हुआ उनका शव मिला था. उनकी मौत की खबर सुनकर हर जगह शोक की लहर दौड़ पड़ी. लेक‍िन इसी के साथ नेपोट‍िज्म पर एक बार फिर बहस छ‍िड़ गई है. लोग सुशांत की मौत का जिम्मेदार इंडस्ट्री के कुछ बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर पर लगा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement