14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर पाकर ना केवल फैंस बल्कि कई सेलेब्स भी सकते में आ गए थे. सुशांत ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया था. ऐसे में उन्हें टीवी इंडस्ट्री के भी कई एक्टर्स जानते थे. सुशांत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है और अब भी कई एक्टर्स ऐसे हैं जो इस खबर के साथ पूरी तरह से सहज नहीं हो पाए हैं. हाल ही में एक्टर अंगद हसीजा ने बताया कि उन्हें जब इस घटना के बारे में पता चला था तो उन्होंने इस प्रोफेशन को छोड़ने का मन बना लिया था.
अंगद ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा- सुशांत का टीवी से बॉलीवुड तक का सफर काफी प्रेरणा से भरा रहा है और वे जल्द ही एक ऐसे स्टार बन गए थे जिनके बारे में हर कोई बात कर रहा था. जब मुझे उनकी मौत के बारे में पता चला तो मैं अंदर से काफी टूट गया था और मुझे इंडस्ट्री छोड़ देने का मन किया था.
View this post on Instagram
एक ही जिम में जाते थे अंगद और सुशांत
अंगद हसीजा को जब पता चला कि सुशांत डिप्रेशन में थे और दवाएं ले रहे थे तो वे काफी हैरान हुए थे. उन्होंने कहा कि मैं इस सब पर विश्वास नहीं कर पा रहा था. मुझे लगा कि अगर इतने टैलेंटेड परफॉर्मर को इंडस्ट्री के चलते इतना कुछ झेलना पड़ा है तो मेरी तो बॉलीवुड पहुंचने की कोई उम्मीद ही नहीं है. मैं काफी डर गया था और चिंता में था और मुझे नॉर्मल होने में थोड़ा समय लगा था.
अपने करियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जब भी हताश या निराश हुआ तो मैं अपने परिवार के पास गया. मुझे लगता है कि ये जरूरी है कि आप जिस तरह के प्रोफेशन में है, आपके पास एक बैकअप होना ही चाहिए. अगर मैं एक्टिंग के करियर में फेल होता हूं तो मेरे पास अपना फैमिली बिजनेस भी है.
View this post on Instagram
You are not in the universe, you are the universe. #goodmorning #goodday #gratitude #goodvibes
Advertisement
अंगद ने ये भी बताया कि उन्होंने अब तक आखिर क्यों इस मामले में कोई कमेंट क्यों नहीं किया था. उन्होंने कहा- मुझे ऐसा लगता है कि कई लोग उनके नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं. इसलिए मैं अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था. सुशांत और मैं ‘जरा नचके दिखा’ रियलिटी शो के दौरान दोस्त बने थे. हमारी अक्सर अवॉर्ड्स शोज के दौरान मुलाकात होती थी. मेरे शो का नाम बिदाई था वही लोग उन्हें पवित्र रिश्ता शो के सहारे जान चुके थे.
उन्होंने आगे कहा कि मैं और सुशांत दोनों एक ही जिम में भी जाते थे. वो हमेशा काफी ज्यादा एनर्जी से भरे रहते थे. अंगद ने आगे बताया कि वे दोनों भले ही कॉल्स या मैसेजे के सहारे एक दूसरे से कनेक्टेड नहीं रहते थे लेकिन इसके बावजूद दोनों की मुलाकात होती थी तो दोनों काफी गर्मजोशी से मिलते थे.