scorecardresearch
 

क्या लद्दाख में रिया चक्रवर्ती का बर्थडे बैश प्लान कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत?

सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों दोस्तों के साथ लद्दाख में छुट्टियां मनाने गए हुए हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वे इस खूबसूरत जगह पर रिया चक्रवर्ती के साथ हैं और उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. मणिकर्णिका फेम अंकिता लोखंडे के साथ ब्रेकअप के साथ पिछले कुछ समय से उनका नाम एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ रहा है. कई सारी रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि वे रिहा को डेट कर रहे हैं. उनका इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात की तरफ इशारा कर रहा है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आया था कि- ''सुशांत सिंह राजपूत और रिया पिछले कुछ समय से अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. चीजें तेजी से आगे बढ़ रही हैं और दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें कि सुशांत ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने एक खास पार्टी प्लान करने का जिक्र किया है. बता दें कि 1 जुलाई को रिया चक्रवर्ती का बर्थडे है. अब अंदाजा इस बात का लगाया जा रहा है कि वो रिया ही हैं जिनके बर्थडे बैश की बात सुशांत अपने इंस्टा पोस्ट में कर रहे हैं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Facts dont change, situations seldom do, a thought, however, could be changed, even, right now... #selfmusing In between eating too much last night :)), playing badminton right now to drop some weight for today's shoot :((, to thinking about planning an important party...Good morning 🤗❤✊💥🙏

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

View this post on Instagram

An ounce of innocence, a pinch of laughter. #ladakh

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने लद्दाख गए हुए हैं. इस मौके पर वे इंस्टाग्राम पर जर्नी की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. सुशांत ने एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी जिसमें वे एक क्यूट बच्चे के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. वहीं रिया ने भी ठीक ऐसी ही तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. रिया की तस्वीर में भी वही बच्चा है जो सुशांत द्वारा साझा की गई तस्वीर में है. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं.

View this post on Instagram

Never judge a human (especially a human baby ) by his/her sitting posture . #casualconversations with a new friend #rheality #incredibleindia 🌈🦋🙏

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

साल 2018 में सुशांत की फिल्म केदारनाथ रिलीज हुई थी. फिल्म में सुशांत के अपोजिट सारा अली खान ने डेब्यू किया था. शूटिंग के दौरान ऐसी खबरें भी आती थीं कि सारा और सुशांत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मगर इस खबर का खुलासा नहीं हो सका. सुशांत और सारा ने भी कभी इस बारे में सफाई नहीं दी और ये खबर महज एक गॉसिप बन कर ही रह गई.

Advertisement
Advertisement