इन दिनों बॉलीवुड टाउन में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के अफेयर की चर्चाएं जोरों पर हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. हालांकि सुशांत और रिया ने कभी भी इस रिश्ते को कबूला नहीं है और पब्लिक में दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. अब चर्चा है कि दोनों साथ में लद्दाख में छुट्टियां मनाने गए हैं. दरअसल, इस बात का खुलासा दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट से हुआ है.
रिया और सुशांत ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की है. दोनों तस्वीर में एक ही बच्चा नजर आ रहा है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने बारी-बारी उस बच्चे के साथ फोटो क्लिक की है और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऐसे में साफ पता चल रहा है कि दोनों साथ में लद्दाख में हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं. इन तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सारे जहाँ से अच्छा , हिंदुस्तान हमारा #इंक्रेडिबलIndia #rheality 📸 - @anandi_dhawan
वैसे सुशांत सिंह राजपूत जब भी कोई फिल्म करते हैं तो को स्टार के साथ उनके लिंकअप की चर्चा आम बात हो गई है. उनका नाम अक्सर उनके को स्टार से जोड़ा जाता रहा है. सुशांत का नाम राबता एक्ट्रेस कृति सेनन और केदारनाथ की फीमेल लीड सारा अली खान तक के साथ जुड़ चुका है. हालांकि बाद में उन्होंने इन बातों को अफवाह बताया गया और सिरे से खारिज कर दिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों सुशांत सिंह छिछोरे फिल्म में बिजी हैं. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर होंगी. इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है जिसमें सुशांत का यंग और बूढ़ा लुक नजर आया था. वहीं, रिया चक्रवर्ती अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे में नजर आएंगी.