सुपरस्टार रजनीकांत ने संकेत दिया है कि वे राजनीति में आ सकते हैं. रजनीकांत ने कहा कि अगर भगवान ने चाहा, तो वे राजनीति में आकर लोगों की सेवा करेंगे. रजनीकांत-सोनाक्षी की फिल्म 'लिंगा' का म्यूजिक लॉन्च
अपनी आने वाली तमिल फिल्म 'लिंगा' के ऑडियो लॉन्च के मौके पर रजनीकांत ने संवाददाताओं को बताया, 'हर कोई चाहता है कि मैं राजनीति में आऊं. मैं इसकी गहराई और जोखिम से वाकिफ हूं. मैं डरता नहीं हूं, लेकिन बस थोड़ी-सी हिचक है. यह मेरे हाथ में नहीं है. अगर ईश्वर ने चाहा, तो मैं लोगों की सेवा करूंगा.'
सुपरस्टार ने कहा, 'मेरे खयाल से सामाजिक संदेश वाली फिल्में करना भी एक तरह की समाजसेवा ही है. फिल्में बनाना और राजनीति में आना बहुत आसान है, लेकिन दोनों में विजेता बनकर सामने आना बहुत मुश्किल है.'
रजनीकांत चाहते थे कि 'लिंगा' के निर्देशक केएस रवि कुमार इसे छह माह में पूरा कर लें. वैसे 'लिंगा' 12 दिसंबर को रिलीज होगी.
---इनपुट IANS से