scorecardresearch
 

बेटे को गोद में लेकर सनी लियोनी ने पंजाबी गाने पर किया डांस, Video

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बेटे को गोद में लेकर डांस कर रही हैं. ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
सनी लियोनी अपने बेटे के साथ
सनी लियोनी अपने बेटे के साथ

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बेटे को गोद में लेकर डांस कर रही हैं. इस ग्रुप डांस वीडियो में सनी लियोनी के साथ एक्टर-होस्ट रणविजय सिंह भी नजर आ रहे हैं. सभी पंजाबी डांस नंबर Gaddi moudan ge पर झूम रहे हैं. ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इंस्टा पर ये वीडियो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा- "Off to #mtvsplitsvilla season 12! #SunnyLeone #TikTokwithSunny #returnoftiktok." बता दें, इस वीडियो को एयरपोर्ट पर शूट किया गया  है, तब सनी लियोनी रियलिटी शो splitsvilla सीजन 12 की शूटिंग के लिए निकल रही थीं.

View this post on Instagram

Off to #mtvsplitsvilla season 12!! #SunnyLeone #TikTokwithSunny #returnoftiktok

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

Advertisement

मालूम हो कि सनी लियोनी के दो बेटे हैं, जिनका नाम नोआ और अशर है. सनी लियोनी की एक बेटी भी है. जिसका नाम निशा कौर वेबर है. बेटों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. वहीं बेटी को सनी लियोनी ने गोद लिया है.

View this post on Instagram

Pulled this bikini after a long time! Time for a swim in a my private villa pool here in Jaipur! Gorgeous resort!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

दूसरी तरफ, सनी लियोनी अपनी बिकिनी फोटो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सनी ने इंस्टा पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है. सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे टीवी पर splitsvilla होस्ट कर रही हैं. इसके अलावा सनी की साउथ इंडियन मूवी वीरमादेवी में पाइपलाइन में है. सनी लियोनी मलयालम फिल्म रंगीला में भी दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement