scorecardresearch
 

कपिल के शो में सनी लियोन की मस्ती

सनी लियोन रईस के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंची. शो में सनी ने कपिल के साथ 'लैला मैं लैला' गाने पर ठुमके लगाए.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

'द कपिल शर्मा शो' में जल्द सनी लियोन नजर आने वाली हैं. सनी और कपिल की तस्वीरें ट्विटर पर छाई हुई हैं. सनी 'रईस' के गाने 'लैला मैं लैला' पर कपिल के साथ जमकर थिरकी भी.

खास बात ये है कि कुछ साल पहले कपिल नहीं चाहते थे कि सनी शो में आए लेकिन अब सनी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कपिल ने सनी को शो में बुलाया.

दरअसल सनी 'रईस' के प्रमोशन के लिए शो में पहुंची हैं. सनी ने फिल्म में शाहरुख के साथ आइटम नंबर किया है. गाना बुधवार को ही रिलीज किया गया और एक दिन के अंदर ही इसे 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया. सनी के अंदाज की बहुत तारीफ की जा रही है. गाने में सनी लियोन की अदा देखने लायक है.

Advertisement

इस गाने को पावनी पांडे ने गाया है और संगीत दिया है राम संपथ ने. यह गाना 'कुर्बानी' फिल्म के कल्याणजी आनंदजी के एक गाने का नया वर्जन है. 2017 में जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली 'रईस' में शाहरुख खान के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है. 'रईस ' का निर्माण रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल इंटरटेंमेंट और शाहरुख - गौरी खान की रेड चिलीस इंटरटेंमेंट कर रही है.

Advertisement
Advertisement