एक्ट्रेस सनी लियोन का कहना है कि उनकी नजर में बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा सबसे प्रेरणा देने वाली एक्ट्रेस हैं. सनी एक मैग्जीन के कवर लॉन्च पर अपने पति डैनियल वेबर के साथ मौजूद थीं.
इस दौरान जब उनसे उनकी मनपसंद बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी नजर में सबसे बढ़िया एक्ट्रेस कहूं तो मुझे विद्या बालन हमेशा अच्छी लगती हैं. इसके अलावा कंगना रनोट भी अच्छा काम करती हैं.' फिर सनी ने कहा, 'मेरे खयाल से प्रियंका चोपड़ा हर फन में उस्ताद हैं. वह सब कुछ करती हैं. मेरे खयाल से वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा प्रेरणा देने वालीं एक्ट्रेस हैं. मैं जब पढ़ती हूं तो उनका नाम हर तरफ आर्टिकल्स में नजर आता है. और यही नहीं मैं जब अमेरिका लौटती हूं, तो वहां भी उनके इश्तहार देखती हूं.'
सनी जल्द ही फिल्म 'मस्तीजादे' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास हैं.
इनपुट: IANS