अकसर बॉलीवुड में लिप लॉक चर्चा का विषय रहता है. लेकिन बात अगर एकता कपूर की फिल्म की हो और उसमें सनी लियोन हों तो मामला कुछ अलग होना तय है.

बॉलीवुड की हॉरेक्स फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में सनी लियोन संध्या मृदुल को लिप किस करती नजर आएंगी. फिल्म का एक शॉट है जिसमें फिल्म में डायरेक्टर का रोल कर रहे प्रवीण डबास दोनों को लिप किस करने के लिए कहते हैं.
खास यह कि इस किस को करने में दोनों को ही किसी तरह की कोई झिझक नहीं हुई और वे बहुत ही कम्फर्टेबल होकर इस सीन को कर गईं. दोनों ने ही इस सीन को बहुत ही प्रोफेशनल अंदाज में अंजाम दिया.
अब रागिनी को लेकर कुछ और जिज्ञासा पैदा होना तो जाहिर ही है. लेकिन 21 मार्च तक तो इंतजार करना ही पड़ेगा.