बॉलीवुड में आज हर तरह के डांस फॉर्म को फिल्मों के गानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वैले डांस से लेकर क्लासिकल डांस तक हर तरह के कई डांस फॉर्म में महारथ हासिल करने के लिए पसीना बहाते नजर आते हैं. लेकिन ये बात कुछ ही एक्टर्स पर लागू होती है क्योंकि सनी देओल जैसे स्टार्स डांस के मामले में इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बाद भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन एक बात तो तय है कि चाहे उन्हेें अच्छा डांस नहीं आता लेकिन आज भी उनके सिग्नेचर स्टेप्स लोगों को एंटरटेन करते हैं.
अगर हेमा मालिनी के रिश्ते अच्छे रहे हैं तो इन मौकों पर कहां थे सनी देओल?
'मर्द आदमी नाचता नहीं नचाता है'
सनी देओल अपने डांस को लेकर कई बार कई तरह के बयान दे चुके हैं. एक न्यूज टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सनी देओल से जब उनके डांस को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जब मैंने इंडस्ट्री ज्वॉइन की तब मैंने कहा कि भई मर्द आदमी नाचता नहीं नचाता है लेकिन पता नहीं चला वक्त मुझे भी नचा देगा. सनी ने आगे यह भी जितना और जिस तरह का डांस वो कर सकते थे उतना करने की उन्होंने पूरी कोशिश की.
हेमा से उम्र में सिर्फ 8 साल छोटे हैं सनी, 3 देओल हिट तो 2 फ्लॉप
सनी का डांस अपनी ही तरह का एक डांस फॉर्म कहा जा सकता है. उनके सिग्नेचर स्टेप्स आज भी जहन में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही सनी के फनी डांस का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. दरअसल ये वीडियो उनके हिट गाने यारा ओ यारा का था. इस गाने में सनी फनी डांस स्टेप्स करते दिख रहे हैं.
किसे चाकू मारने दौड़े थे बॉबी? सनी से बस 8 साल बड़ी हैं हेमा मालिनी
सनी ने अपने इसी डांस स्टाइल की यादों को कुछ साल पहले आज तक के एजेंडा आज तक इवेंट में भी ताजा किया था. इस इवेंट में सनी देओल इतने सालों बाद यारा ओ यारा गाने पर थिरकते नजर आए थे. देखें ये वीडियो: