फिल्म 'घायल' के बाद अब 'घायल वन्स अगेन' में ओम पुरी
साल 1990 में बनी सुपरहिट फिल्म 'घायल' में एक्टर ओम पुरी एक अहम किरदार में नजर आये थे और अब 25 साल बाद फिर से उसी फिल्म की सीक्वल 'घायल वन्स अगेन' आ रही है.
X
Om Puri and Sunny Deol - मुंबई,
- 17 अप्रैल 2015,
- (अपडेटेड 17 अप्रैल 2015, 4:57 PM IST)
साल 1990 में बनी सुपरहिट फिल्म
'घायल' में एक्टर ओम पुरी एक अहम किरदार में नजर आये थे और अब 25 साल बाद फिर से
उसी फिल्म की
सीक्वल 'घायल वन्स अगेन' में ओम पुरी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाएंगे.
मुंबई के बांद्रा इलाके में शूटिंग
करते हुए उनकी ये तस्वीर सामने आई है जहां ओम पुरी किचन में सनी देओल के साथ कुछ पकाते हुए नजर आ रहे हैं.
एक करीबी सूत्र के अनुसार' ओम पुरी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, शूटिंग के दौरान ओम पुरी और सनी देओल आपस में बातचीत करते हुए भी नजर आए. ओम पुरी के किरदार के बारे में यह जानकारी भी सुनने में आई है कि वह इस फिल्म एक सेवानिवृत
पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म 'घायल वन्स अगेन' को सनी देओल डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें