scorecardresearch
 

सनी पाजी को धर्मेंद्र ने दिया ऐसा सरप्राइज, नम हो गईं उनकी आंखें

सनी देओल और उनके बेटे करण को मिला धर्मेंद्र का सरप्राइज. देखें तस्वीर

Advertisement
X
सनी देओल और धर्मेंद्र
सनी देओल और धर्मेंद्र

देओल परिवार के सदस्य एक दूसरे के कितने करीब हैं इसका अंदाजा उनकी तस्वीरों और फैमिली यूनियन पार्टी में नजर आता है. एक बार फिर इस बॉलीवुड फैमिली में आपस में प्यारा का नजारा देखने को मिला. धर्मेंद्र ने बेटे सनी देओल को उनके सेट पर मुलाकात के जरिए सरप्राइज देने का मन बनाया.

शूटिंग के दौरान बेटे करन की हालत देख रो पड़े सनी देओल, जानें वजह

धर्मेंद्र पिछले दिनों किसी काम से दिल्ली में मौजूद थे. जब उन्हें बता चला कि सनी और उनके पोते करण देओल अपनी डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास के लिए एनसीआर में शूट कर रहे हैं तो वे उनसे मिलने पहुंचे. धर्मेंद्र सनी और करण को बिना बताए उनके सेट पर जाना चाहते थे. क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि इससे शूटिंग का काम प्रभावि‍त हो. वह फिल्म सेट पर अपने पोते को शूट करते देखना चाहते थे.

Advertisement

भाई बॉबी के करियर को लेकर किया सवाल, तो रो पड़े सनी देओल

लेकिन जैसे ही धर्मेंद्र सनी की इस फिल्म के सेट पर पहुंचे तो शूटिंग क्रू के बीच हलचल पैदा हुई और सनी ने इस नॉटिस कर लिया. रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र के इस सरप्राइज को देखते ही सनी की आंखे नम हो गईं और वो कुछ बोल नहीं पाए. धर्मेंद्र के लिए भी अपने पोते को शूट करते देखना एक इमोशनल पल था. सनी देओल ने इंस्टा पर धर्मेंद्र संग उनके इस सरप्राइज विजिट की तस्वीर भी पोस्ट की है.

Dad visited PPDKP set. #ppdkp #palpaldilkepaas #dad #son

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on

बता दें दिल्ली एनसीआर में करण देओल की इस डेब्यू फिल्म में एक कार रेसिंग का सीक्वेंस शूट हो रहे हैं.

धर्मेंद्र की साल 1973 में आई फिल्म ब्लैकमेल के एक हिट गाने को इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग बनाया गया है.

Tarste Payase ehsaas milte hi mauqa bhar jate hain ghoont MOHABBAT ki

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

Father and son. Great bonding !! Love you Sunny and Karan #throwback

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

Advertisement
Advertisement