सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा. लोग सुनील को मनाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे में फेमस कॉमेडियन सुनील पाल ने शो में लौटने के लिए सुनील से गुजारिश की है.
सुनील पाल ने किया इमोशनल वीडियो शेयर
सुनील पाल ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो सुनील ग्रोवर से कपिल को माफ करके शो में लौट आने की दरख्वास्त कर रहे हैं. इस 5 मिनट और 17 सेकेंड के इमोशनल वीडियो में सुनील पाल कहते नजर आ रहे हैं कि कैसे भी करके आप दोनों साथ आ जाइए. वीडियो शेयर करते वक्त सुनील पाल ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के लिए सॉरी भी लिखा है.
कपिल शर्मा के शो पर लौट सकते हैं सुनील ग्रोवर, 7 अप्रैल से होगी शूटिंग!
सुनील ने यह भी कहा कि मैं मानता हूं कपिल से गलती हुई होगी लेकिन आप उन्हें माफ करिए और शो में वापस लौट आइए, क्योंकि मतभेद हर परिवार में होते हैं. सुनील ने ग्रोवर को समझाने की कोशिश की कपिल के शो की वजह से कम से कम 500 लोगों का घर चलता है उनका रोजगार मत छीनिए.
'द कपिल शर्मा शो' में वापसी करने की खबरों के बीच सुनील ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा इरादा सम्मान के साथ लोगों को इंटरटेन करने का है. मेरे लिए सिर्फ पैसा एक वजह नहीं हो सकता कि मैं किसी काम को करूं या फिर ना करूं.'
My intentions are to act and to entertain with dignity. For me, money can't be the only reason to do something, or not to do something. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 5, 2017
कॉन्ट्रैक्ट से बंधे हैं सुनील
इंडस्ट्री के कुछ सूत्रों का कहना है कि सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी ऑफिशियल छुट्टियां काट रहे हैं. वहीं कुछ के हिसाब से सुनील ने शो छोड़ दिया है. कपिल शर्मा के शो से उनकी गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए थे. लेकिन सुनील की इस शो में वापसी की बड़ी उम्मीद की वजह है उनका 23 अप्रैल तक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे होना. अगर यह पूरा नहीं हुआ तो सुनील को इसके बदले में मोटा हर्जाना देना पड़ सकता है.
सुनील ग्रोवर की वापसी से पहले कपिल शर्मा ने की फीस बढ़ाने की मांग!
क्या है मामला
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया से वापस आते समय फ्लाइट में कपिल शर्मा ने शराब पीकर सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने सुनील को अपशब्द कहे थे और खबरों के मुताबिक सुनील पर हाथ भी उठाया था. सुनील ने उस समय तो कुछ नहीं कहा लेकिन उसके बाद उन्होंने कपिल के साथ शूट करने से मना कर दिया था. सुनील के समर्थन में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा भी आए और उन्होंने शो करने से मना कर दिया.