एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनकी हर वीडियो और फोटो काफी फनी होती है. ऐसे में अगर सुनील ग्रोवर कभी कोई गंभीर मुद्दे पर वीडियो बनाए हैरानी भी होती है और खुशी भी. लेकिन जो कम देखने को मिलता है, अब वैसा ही कुछ सुनील ग्रोवर ने किया है. यानी सुनील ने एक गंभीर विषय पर वीडियो शेयर कर दिया है. ये वीडियो मजेदार है और एक बहुत जरूरी मैसेज भी देता है.
सुनील की हैरान करने वाली रेसिपी
सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुनील कोई डिश तैयार कर रहे हैं. लेकिन उस डिश को बनाने में वो जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं वो देख हर कोई हैरान रह गया है. वो कभी कैंडल का वैक्स डाल रहे है, कभी टॉयलेट क्लीनर तो कभी कीटनाशक डाल रहे हैं. ऐसे में अंत तक ये समझ ही नहीं आता कि आखिर वो बना क्या रहे हैं.
लेकिन अंत में जब एक सिगरेट दिखाई जाती है, तब इस बात का अहसास होता है कि ये वीडियो सिगरेट के खिलाफ एक मुहिम है. खुद सुनील ये वीडियो शेयर करते हुए लिखते है- एक नई टाइप की रिसेपी बना रहा हूं. इस वीडियो में कुछ चीजे ऐसी दिखाई गई हैं कि मुझे भी बार-बार खुद से सवाल करना पड़ रहा है, सोचना पड़ रहा है.
Ek nayi type ki recipe try ki hai during lockdown.
The facts in this video are so hard - hitting that it forces me to think and rethink for myself also!@ics_1951@justvoot #RecipeRethink #LiveTobaccoFree #CancerAwareness #TwoStepsAheadOfCancer #voot pic.twitter.com/jD1UFdhAi5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) May 30, 2020
कैंसर के खिलाफ छेड़ी मुहिम
बता दें कि ये इंडियन कैंसर सोसाइटी की तरफ से शुरू की गई एक मुहिम है. अब इसी मुहिम के साथ सुनील ग्रोवर ने खुद को जोड़ा है और रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो शेयर किया है. उनकी इस वीडियो से लोग भी हैरान रह गए हैं. कोई कह रहा है कि उन्हें लगा ये कॉमेडी वीडियो है तो कोई इस वीडियो के लिए सुनील की तारीफ कर रहा है.
Right sir😇...waise mai bhut gaur se dekh rhi thi...aakhir kya banne wala haiii😂😅😂....
— Pragya Priya (@Pragya__Priya) May 30, 2020
Omg!!! Maine socha ke shayad koi comedy vedio Hoga,lkn Sir Apne toh Pura hila dala. Amazing!
— Mohan Singh (@MohanSinghmona1) May 30, 2020
@WhoSunilGrover Sir ji, You have shown a very good message to everyone through this video. All the youth of the country are requested not to consume tobacco cigarettes.Your Life is very precious & Do not blow your life in smoke.
— फैज़ल हिंदुस्तानी (@FaisalSaheb) May 30, 2020
निराशा में डूबे फैन्स के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का खास संदेश, जमकर हो रही तारीफ
भारती सिंह ने कृष्णा को किया बर्थडे विश, कोरोना खत्म होने के बाद है ये खास प्लान
वैसे इस लॉकडाउन में सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वो कुछ ना कुछ शेयर कर फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं. लेकिन इस बार अपनी वीडियो से सुनील ने फैंस को भी हैरान कर दिया है और सोचने को मजबूर.