scorecardresearch
 

100 हॉलीवुड फिल्मों को आवाज दे चुका है ये एक्टर, अब 'द प्रीडेटर' में

अभिनेता सुमित कौल ने विज्ञान पर आधारित अमेरिकी एक्शन फिल्म 'द प्रीडेटर' में अभिनेता बॉयड हॉलब्रुक के लिए अपनी आवाज दी है.

Advertisement
X
सुमित कौल
सुमित कौल

अभिनेता सुमित कौल ने विज्ञान पर आधारित अमेरिकी एक्शन फिल्म 'द प्रीडेटर' में अभिनेता बॉयड हॉलब्रुक के लिए अपनी आवाज दी है. कौल ने एक बयान में कहा, "मैं पिछले सात से आठ सालों से हॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी आवाज दे रहा हूं. मैंने छोटे किरदारों से शुरुआत की थी और बाद में सशक्त किरदारों के लिए आवाज देने लगा. इसमें मुझे मेरी प्रतिभा दिखाने की छूट मिलती है इसी कारण मैं इसका पूरा आनंद लेता हूं."

समीक्षकों द्वारा सराही गई 'मुल्क' में अभिनय कर चुके कौल ने कहा, "हाल ही में मैंने जिन प्रसिद्ध कलाकारों और किरदारों को आवाज दी है उनमें जनरल हक्स ('स्टार वार्स एपिसोड 9'), लाम्बेर्ट ('पैसिफिक रिम 2'), ब्लैक पैंथर ('कैप्टेन अमेरिका : सिविल वार') हैं."

कौल अब तक 100 हॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं. सुमित ने कहा, "अगर मुझे मौका मिला तो मैं जॉनी डेप के लिए आवाज देना पसंद करूंगा. मुझे उनका काम पसंद है और मुझे लगता है कि मैं उनके किरदार से न्याय करूंगा."

Advertisement

बता दें सुम‍ित कौल ने ऋष‍ि कपूर स्टारर मुल्क में महफूज आलम की भूम‍िका न‍िभाई थी. इसके पहले एक्टर हैदर, वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई में नजर आ चुका है.

Advertisement
Advertisement