scorecardresearch
 

ट्रेलर से पहले सामने आया स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के स‍ितारों का लुक

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर 12 अप्रैल को र‍िलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में काम कर रहे स्टार्स अन्नया पांडे, तारा सुतार‍िया का पहला पोस्टर लुक र‍िलीज हो गया है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ-अन्नया पांडे  PHOTOS- Twitter
टाइगर श्रॉफ-अन्नया पांडे PHOTOS- Twitter

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर 12 अप्रैल को र‍िलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में काम कर रहे स्टार्स अन्नया पांडे, तारा सुतार‍िया के लिए ये द‍िन बहुत  खास है क्योंकि दोनों स्टार्स की इस फिल्म के साथ एंट्री होने जा रही है. ट्रेलर र‍िलीज से पहले अन्नया और तारा का फर्स्ट लुक र‍िलीज कर द‍िया गया है.

करण जौहर ने अपनी फिल्म के तीनों स्टार्स के इंट्रोडक्शन के साथ तीन नए पोस्टर जारी किए हैं. पहले पोस्टर में एक्शन लुक में टाइगर श्रॉफ का पोस्टर आया है. फिल्म में भी उनका नाम टाइगर है. इस तस्वीर के कैप्शन में ल‍िखा है, टाइगर की तरह इसकी न‍िगाहें हैं, फिन‍िश लाइन तक पहुंचने से पहले इसे कोई नहीं रोक सकता.

View this post on Instagram

Advertisement

He’s got the ‘eye of the tiger’ & he’s not stopping at anything but the finish line. #SOTY2TrailerTomorrow @tigerjackieshroff @tarasutaria__ @ananyapanday @punitdmalhotra @apoorva1972 @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण के दूसरे पोस्टर में तारा सुतार‍िया का लुक र‍िलीज किया है. तारा करण की फिल्म में मिया के नाम से हैं. उनका ग्लैमरस लुक तस्वीर में नजर आ रहा है. तीसरे पोस्टर में अन्नया पांडे का लुक र‍िलीज किया गया है. इस पोस्टर को कैप्शन द‍िया गया है- ये है श्रेया, जो अपने अंदाज में आपके द‍िल को छू लेगी.

View this post on Instagram

Ready to create a storm in St. Teresa, introducing the gorgeous @tarasutaria__ as Mia! #SOTY2TrailerTomorrow @tigerjackieshroff @ananyapanday @punitdmalhotra @apoorva1972 @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

Jumping her way into your hearts!!❤ Presenting @ananyapanday as Shreya! #SOTY2TrailerTomorrow @apoorva1972 @tigerjackieshroff @tarasutaria__ @punitdmalhotra @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में आल‍िया भट्ट, वरुण धवन और स‍िद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था. अब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से करण जौहर तारा सुतार‍िया और अन्नया पांडे को लॉन्च कर रहे हैं. य‍ह फिल्म 10 मई को र‍िलीज हो रही है. देखना ये होगा कि फिल्म फैंस को कितनी पसंद आती है.

Advertisement
Advertisement