बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बॉक्स ऑफिस पर 10 मई को रिलीज हो गई है. पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से तारा और अनन्या ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म और तारा-अनन्या का डेब्यू, दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, हालांकि पहले दिन के शोज के बाद मिला दर्शकों का रिएक्शन कुछ खास पॉजिटिव नहीं रहा है.
जहां फिल्म को क्रिटिक्स ने खास अच्छी रेटिंग नहीं दी है वहीं दर्शकों को भी यह फिल्म कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई है. फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो अनुमान ये लगाया जा रहा था कि पहले दिन में फिल्म 15 से 17 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर लेगी. हालांकि, फिल्म की वास्तविक कमाई की बात करें तो खबर है कि फिल्म ने पहले दिन महज 12 करोड़ 06 लाख रुपये का बिजनेस किया है.
फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं. तरण ने अपने ट्वीट में लिखा, "पहले दिन अच्छी कमाई की है. हालांकि, शाम के शोज तक बिजनेस ठंडा पड़ने लगा था. शनिवार और रविवार की कमाई मुश्किल हो सकती है. खास तौर से मीडियाप्लेक्सों में. यह टाइगर श्रॉफ की दूसरी अब तक की सबसे तगड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है.
Top *Day 1* biz - 2019...
1. #Kalank ₹ 21.60 cr [Wed]
2. #Kesari ₹ 21.06 cr [Thu]
3. #GullyBoy ₹ 19.40 cr [Thu]
4. #TotalDhamaal ₹ 16.50 cr
5. #SOTY2 ₹ 12.06 cr
Note: HINDI films. ₹ 10 cr+ openers included in the list.
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2019
Tiger Shroff versus Tiger Shroff... *Day 1* biz...
2018: #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
2019: #SOTY2 ₹ 12.06 cr
2016: #Baaghi ₹ 11.94 cr
2016: #AFlyingJatt ₹ 7.10 cr [Thu]
2017: #MunnaMichael ₹ 6.65 cr
2014: #Heropanti ₹ 6.63 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2019
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बागी-2 है. इस फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ 10 लाख रुपये की बिजनेस किया था. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर आ गई है. SOTY2 के बाद इस लिस्ट में बागी की पहली कड़ी है. क्योंकि फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी नहीं मिली है इसलिए दूसरे और तीसरे दिन का बिजनेस चुनौतीपूर्ण होगी.