बी टाउंन में सभी सितारे कभी ना कभी किसी ना किसी कारण से चर्चाओं में तो रहते ही हैं. ऐसे ही एक्टर हैं सुशांत सिंह राजपूत जो लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. अब इस बार खुद सुशांत तो नहीं लेकिन उनके चलते दो और कलाकार खबरों में बने हुए हैं. हम बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड कृति सेनन और सारा अली खान की. ये दोनों ही एक्ट्रेस एक समय सुशांत की गर्लफ्रेंड रही हैं.
इस बार मौका था स्टार स्क्रीन अवॉर्ड का और स्टेज पर साथ आ खड़ी हुई सुशांत की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड सारा और कृति. अब पुराने अनुभव बताते हैं अगर दों एक्स एक दूसरे से टकराएं तो हंगामा तो होता ही है. नए विवाद तो खड़े होते ही हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिला है. दोनों एक्ट्रेस एक स्टेज पर टकराईं भी, और फिर साथ में डांस भी किया. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा कम ही बार देखने को मिलता है. लेकिन स्टार स्क्रीन अवॉर्ड पर ये सब देखने को मिला है.
ऋतिक के साथ किया कृति और सारा ने डांस
दरअसल हुआ यूं कि स्टेज पर ऋतिक रोशन को डांस करने के लिए बुलाया गया. डांस भी उन्हें अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर के गाने घुंघरू पर करना था. अब क्योंकि ऋतिक को स्टेज पर अकेले नहीं डांस करना था, इसलिए उन्होंने तुरंत कृति सेनन और सारा अली खान को इनवाइट किया.
इसके बाद तो जो हुआ सभी ने देखा. सुशांत सिंह राजपूत की दोनों ही एक्स ऋतिक के साथ जमकर थिरकीं. जब सारा और कृति डांस कर रही थीं, तब सुशांत की ही एक और एक्स अंकिता लोखंडे तालिया बजाती देंखी गई.
रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे सुशांत सिंह राजपूत
अब ऐसा तो कम ही बार देखने को मिलता है कि एक ही एक्टर की दो एक्स साथ में डांस करे और तीसरी एक्स उनके लिए तालियां बजाए.
वैसे अगर सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो वो इस समय एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों मे किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत हाली ही में फिल्म ड्राइव में दिखे थे. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. लेकिन ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी.