scorecardresearch
 

बॉक्सर विजेंदर की फिल्म 'फुगली' का फर्स्ट लुक

बॉक्सिंग रिंग में अपने मुक्कों के दम पर भारत को ओलंपिक में मेडल दिला चुके विजेंदर जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखाते नजर आएंगे. विजेंदर की फिल्म 'फुगली' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.

Advertisement
X
फिल्म फुगली का फर्स्ट लुक
फिल्म फुगली का फर्स्ट लुक

बॉक्सिंग रिंग में अपने मुक्कों के दम पर भारत को ओलंपिक में मेडल दिला चुके विजेंदर जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखाते नजर आएंगे. विजेंदर की फिल्म 'फुगली' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.

फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार अश्विनी यार्डी हैं. 'फुगली' दिल्ली के चार दोस्त देव, देवी, गौरव और आदित्य की कहानी है. जो कॉलेज पूरा करने के बाद अपने सपनों को नई उड़ान देना चाहते हैं लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ हो जाता है जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होता है.

'फुगली' थ्रिलर फिल्म है और इसमें जिमी शेरगिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. जिमी इस फिल्म में पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे और उनके किरदार का नाम एसएचओ चौटाला है. एसएचओ चौटाला और इन चारों दोस्तों के बीच क्या होता है, और कैसे ये तीनों मुश्किल से निकलते हैं 'फुगली' इसी की कहानी है.

'फुगली' में विजेंदर और जिमी शेरगिल के अलावा मोहित मारवाह, कायरा आडवाणी और अर्फी लांबा भी नजर आएंगे. फिल्म की फोटो को ट्विटर और फेसबुक पर रिलीज किया गया. एक्टर से फिल्ममेकर बने कबीर सदानंद इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.

Advertisement
Advertisement