scorecardresearch
 

सरोज खान के बयान पर बोलीं श्री रेड्डी, अब उनके लिए सम्‍मान खत्म

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का एक बयान तूल पकड़ने लगा है. दरअसल, कास्टिंग काउच को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा था, 'ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. हालांकि उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है.

Advertisement
X
सरोज खान-श्रीरेड्डी
सरोज खान-श्रीरेड्डी

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का एक बयान तूल पकड़ने लगा है. दरअसल, कास्टिंग काउच को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा था, 'ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. हालांकि उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है.

'रेप के बाद इंडस्ट्री में रोजी-रोटी भी मिलती है', कहकर सरोज खान ने मांगी माफी

सरोज खान के इस बयान पर हाल ही में कास्ट‍िंग काउच का शिकार हो हुईं एक्ट्रेस श्री रेड्डी का बयान आया है. श्री रेड्डी ने कहा है क‍ि सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्‍मान था वो अब नहीं रहा है. सरोज मैम को ये बयान नहीं देना चाह‍िए था उनका ये बयान गलत रास्‍ते की तरफ इशारा कर रहा है, जो क‍ि युवाओं के ल‍िए ठीक नहीं है. बता दें क‍ि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का खुलासा कर श्री रेड्डी ने एक प्रोड्यूसर के बेटे पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे.

Advertisement

एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने कास्टिंग काउच पर बात रखने के लिए सरोज की भाषा का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उनका (सरोज) इरादा सही है, लेकिन उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया.

बयान पर सरोज खान ने मांगी माफी

जब सरोज खान से इस मामले पर आज तक ने जब उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, सरोज ने कहा- मुझे खेद है. मैं माफी मांगती हूं.  बता दें

सरोज ने कहा था, ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. इंडस्ट्री में लड़की को रेप करके छोड़ नहीं देते, रोजी-रोटी भी देते हैं. इसलिए सिर्फ फ‍िल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए. वैसे भी ये सारी चीजें लड़की के ऊपर है कि वो क्‍या करना चाहती है. तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ. अगर तुम्‍हारे पास कला है तो अपने आपको इंडस्‍ट्री में बेचने की क्‍या जरूरत है.

सरोज खान ने सरकार पर भी कमेंट किया, उन्होंने कहा - गवर्नमेंट भी ऐसा करती है. गवर्नमेंट के लोग भी करते हैं. लेकिन लोग सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के पिछे क्यों पड़ते हैं. सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का नाम मत लो वो हमारा माई-बाप है.

Advertisement

कास्टिंग काउच पर लगते रहे हैं आरोप

बॉलीवुड में कास्ट‍िंग काउच पर लंबे समय से बहस जारी है. कई एक्ट्रेस ने भी इसे स्वीकारा है. एक्ट्रेस रिचा ने तो एक इंटरव्यू के दौरान यह तक कहा था कि मैंने खुद कास्‍ट‍िंग काउच जैसी चीजें फेस की है. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेटर को मैसेज करने के लिए मजबूर किया गया था. जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्‍होंने कहा अगर आप इस बात पर हामी भरते हैं कि मेरे नाम उजागर करने के बाद भी मुझे काम मिलेगा तो ऐसा करने के लिए तैयार हूं. मैं जानती हूं, इंडस्‍ट्री में इस तरह की कोई खास व्यवस्था नहीं है जिससे कि पीड़ित को सुरक्षा मिल सके.

Advertisement
Advertisement