साउथ कोरिया के-पॉप बैंड के सितारे और एक्टर किम जंग-ह्वान उर्फ योहान की मौत हो गई है. उनकी उम्र महज 28 साल थी. अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. कोरिया टाइम्स के मुताबिक, केजे म्यूजिक एंटरटेन्मेन्ट ने एक स्टेटमेंट जारी किया है और कहा है कि योहान का निधन 16 जून को हुआ है
योहान का अंतिम संस्कार सियोल के योनसाई फ्युनेरल हॉल में होगा. गौरतलब है कि योहान पहले NOM बैंज का हिस्सा थे. जब ये बैंड टूट गया तो योहान ने साल 2017 में टीएसटी को जॉइन किया था. उनका लास्ट सिंगल जनवरी में रिलीज हुआ था जिसका नाम था काउंट डाउन.
View this post on Instagram
दक्षिण कोरिया की पॉप स्टार सुली की भी हुई थी कुछ समय पहले मौत
इससे पहले दक्षिण कोरिया की ही पॉप स्टार सुली अपने घर में मृत पाई गईं थी. 25 साल की सुली बैंड एफ (एक्स) की सदस्य रह चुकी थीं. उनका असली नाम चोई जिन-री है. उसके इंस्टाग्राम पर 50 लाख फॉलोअर्स थे. अपने एक्टिंग करियर में ध्यान लगाने के लिए उन्होंने 2015 में बैंड छोड़ दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, सुली पैनिक डिसऑर्डर से जूझ रही थी और हाल ही में एक रियलिटी शो में इस बारे में बात की थी.
सुली ने कहा था- मेरे करीबी लोगों ने भी मुझे छोड़ दिया था. मैं उनसे आहत थी और महसूस किया कि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो मुझे समझता है, सभी ने मुझे अलग कर दिया. गौरतलब है कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से भी फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी हैरत में हैं और कई लोगों को अब भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि सुशांत ने सुसाइड क्यों किया वही कई लोग एक्टर की मौत के बाद मेंटल हेल्थ पर बात करने लगे हैं.