scorecardresearch
 

पूरा हुआ सोनम कपूर का सपना

फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिलहाल शादी करने की कोई योजना नहीं है. फैशन डिजायनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के डिजायन किए गए दुल्हन की ड्रेस पहन कर रैंप पर वॉक करने वाली 30 साल की एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने अकेलेपन का आनंद ले रही हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर (फाइल फोटो)
सोनम कपूर (फाइल फोटो)

फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिलहाल शादी करने की कोई योजना नहीं है. फैशन डिजायनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के डिजायन किए गए दुल्हन की ड्रेस पहन कर रैंप पर वॉक करने वाली 30 साल की एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने अकेलेपन का आनंद ले रही हैं.

शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर सोनम ने कहा, ‘हर कोई मेरी शादी के बारे में क्यों पूछ रहा है? मैं अकेली ही खुश हूं.’ सोनम ने बताया कि डिजायनर जोड़ी के ट्रेडिशनल ब्राइड ड्रेस पहन कर उन्हें अच्छा लगा.

आनंद एल राय की ‘रांझणा ’ फिल्म की वाराणसी में शूटिंग करने वाली सोनम ने बताया, ‘ट्रेडिशनल ब्राइड ड्रेस पहनने और अबू जानी और संदीप खोसला के लिए वॉक करने का सपना पूरा हुआ. मैं वाराणसी में दुल्हन बनी और यह शहर मेरे दिल के करीब है.’ सोनम कपूर की एक्टर सलमान खान के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो ’ फिल्म आने वाली है.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement