scorecardresearch
 

बायोपिक में अमृता शेरगिल की भ‍ूमिका निभाएंगी सोनम कपूर?

फिल्‍म 'भाग मिल्‍खा भाग' में छोटा सा किरदार निभाने के बाद सोनम कपूर अब एक बायोपिक में मुख्‍य किरदार निभाने के लिए पूरी तर‍ह से तैयार हैं. ये बायोपिक प्रख्‍यात चित्रकार अमृता शेरगिल के जीवन पर तैयार की जा रही है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

फिल्‍म 'भाग मिल्‍खा भाग' में छोटा सा किरदार निभाने के बाद सोनम कपूर अब एक बायोपिक में मुख्‍य किरदार निभाने के लिए पूरी तर‍ह से तैयार हैं. ये बायोपिक प्रख्‍यात चित्रकार अमृता शेरगिल के जीवन पर तैयार की जा रही है.
सोनम कपूर के स्‍टाइल के क्‍या कहने...

खबरें हैं कि इस बायोपिक में अमृता शेरगिल का किरदार सोनम कपूर निभाएंगी. सोनम ने पेंटर अमृता के परिवार से बातचीत करनी भी शुरू कर दी है.
खूबसूरती और स्‍टाइल का कॉकटेल है सोनम कपूर

आपको बता दें कि अमृता शेरगिल एक जानी मानी पेंटर थीं. इनके पिता पंजाबी थे और मां यहूदी थी. ये भारत और फ्रांस में ज्‍यादा रही हैं. इनकी मृत्‍यु महज 29 साल की उम्र में हो गई थी.

ये बायोपिक अमृता के परिवार, दोस्‍त, प्‍यार और गुरु के बारे में होगी. उम्‍मीद हैं कि सोनम इस किरदार के साथ पूरा न्‍याय करेंगी और खुद को एक गंभीर अभिनेत्री के तौर पर साबित करेंगी.

Advertisement
Advertisement