एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनकी फिल्म डायरेक्टर बहन रिया कपूर एक-दूसरे की जिगरी दोस्त हैं. सोनम ने हाल ही में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में भी यह कबूला था कि उनके फिल्मी करियर से जुड़े फैसले वह अपनी बहन रिया की राय के बाद ही लेती हैं क्योंकि वह उन्हें अपने सबसे करीब मानती हैं. सोनम कहती हैं कि उन्हें अपनी बहन में एक गाइड नजर आती है, जो उनके हर तरह के फैसले में उनकी मदद करती है.
सोनम और रिया 'आयशा' फिल्म (2010) के लिए साथ काम कर चुकी हैं और अब साथ में उनकी अगली फिल्म 'खूबसूरत' भी आ रही है. यह हृषिकेश मुखर्जी की 1980 की फिल्म 'खूबसूरत' का रीमेक है.
रिया के बारे पूछे जाने पर सोनम ने कहा, 'वह जब 21 साल की थी और मैं 23 की थी, तो हमने 'आयशा' के लिए साथ काम किया था. उसके बाद हम दोनों ने पांच साल बाद 'खूबसूरत' बनाने का फैसला लिया. रिया और मैं जो कुछ भी करते हैं उसमें पार्टनर होते हैं. वह मेरी सबसे अच्छी बिजनेस पार्टनर और सबसे जिगरी दोस्त भी.