scorecardresearch
 

पहली वेडिंग एनिवर्सिरी पर पति आनंद को सरप्राइज देने वाली हैं सोनम?

सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी की पहली सालगिरह 8 मई को है. अपनी पहली मैरिज एनिवर्सिरी को लेकर सोनम ने बताया कि वह चाहती हैं कि पति आनंद अहूजा लंदन से इंडिया आ जाएं.

Advertisement
X
सोनम कपूर (फोटो इंस्टाग्राम)
सोनम कपूर (फोटो इंस्टाग्राम)

सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी की पहली सालगिरह 8 मई को है. इन दिनों सोनम अपकमिंग फिल्म जोया फैक्टर को लेकर व्यस्त हैं. अपनी मैरिज एनिवर्सिरी को लेकर सोनम ने बताया कि वह चाहती हैं कि पति आनंद अहूजा लंदन से इंडिया आ जाएं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पति आनंद को स्पेशल सरप्राइज देने वाली हैं इसलिए वह चाहती हैं कि आनंद लंदन से भारत आएं.

इन दिनों सोनम के बिजनेसमैन हसबैंड आनंद अहूजा काम के सिलसिले में लंदन में है. वहीं, सोनम अवॉर्ड शोज अटेंड कर रही हैं और और फिल्म के प्रचार करने में भी बिजी हैं. एक अवार्ड शो के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह शादी की पहली सालगिरह को कैसे सेलिब्रेट करेंगी तो उन्होंने जवाब में कहा- मैं उस दौरान अपनी फिल्म जोया फैक्टर का प्रमोशन शुरू करूंगी. और मैं चाहती हूं कि वह लंदन से आकर मुझसे मिले.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने आनंद के साथ पहली डेट बारे में कई बातें साझा की थी. उन्होंने बताया था कि फेसबुक, स्नैपचैट और फोन पर लगभग दो महीने तक बात करने के बाद दोनों लंदन में उनकी पहली बार मिले थे. उन्होंने बताया था- पहली डेट पर मैंने सबसे खराब स्नीकर्स पहने हुए थे जो उसने पहले कभी नहीं देखे थे. मेरे खराब स्नीकर के बावजूद उन्हें मुझसे प्यार हो गया. उस दिन हम दोनों ने खूब सारी बातें की और लंदन घूमा. मैं जान गई थी कि वही मेरे प्यार हैं.

View this post on Instagram

Blazer and waist coat - @manfredthierrymugler Jeans - @frame Earrings - @diosajewels Necklaces - @bansrimehtadesign and @h.ajoomal Rings - @gehnajewellers1 Bag - @lilianafshar Hair - @bbhiral Make up - @artinayar Styling - @rheakapoor 📸 - @thehouseofpixels

A post shared by Zoya Solanki (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

Blazer and waist coat - @manfredthierrymugler Jeans - @frame Earrings - @diosajewels Necklaces - @bansrimehtadesign and @h.ajoomal Rings - @gehnajewellers1 Bag - @lilianafshar Hair - @bbhiral Make up - @artinayar Styling - @rheakapoor 📸 - @thehouseofpixels

A post shared by Zoya Solanki (@sonamkapoor) on

Advertisement

View this post on Instagram

Sun, Shade and Style. #NoRhesonICant #IndianPrincess @wearerheson @rheakapoor 📷: @moeez

A post shared by Zoya Solanki (@sonamkapoor) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म जोया फैक्टर में नजर आएंगी. इसमें उनके अलावा दलकीर सलमान भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखेंगे. यह फिल्म अनुजा चौहान की बेस्ट सेलिंग नॉवेल जोया फैक्टर पर आधारित है. यह इसी साल 14 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement