scorecardresearch
 

सोनम कपूर ने बहन रिया को दी जन्मदिन की बधाई, इंस्टाग्राम पर लगाई फोटोज की झड़ी

आज रिया कपूर अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर सोनम कपूर अपनी छोटी बहन से दूर हैं और उन्हें याद कर रही हैं. ऐसे में सोनम ने इंस्टाग्राम पर रिया की और रिया के साथ ली गईं ढेरों फोटोज पोस्ट की हैं.

Advertisement
X
रिया कपूर-सोनम कपूर
रिया कपूर-सोनम कपूर

सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर के सबसे करीब हैं. ये दोनों बहनें अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करके एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर भी करती रहती हैं. इसके साथ ही दोनों ने कई मौकों पर अपनी जिंदगी में एक दूसरे की एहमियत के बारे में बताया भी है.

सोनम ने किया विश

आज रिया कपूर अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर सोनम कपूर अपनी छोटी बहन से दूर हैं और उन्हें याद कर रही हैं. ऐसे में सोनम ने इंस्टाग्राम पर रिया की और रिया के साथ ली गईं ढेरों फोटोज पोस्ट की हैं. हर फोटो के साथ सोनम ने एक अलग और प्यारा कैप्शन डाला है. जहां एक में वो बहन को सबसे ज्यादा स्टाइलिश बता रही हैं तो वहीं दूसरी में पार्टी शुरू करने वाला तो वहीं एक में सबसे हॉट बता रही हैं. देखिए ये फोटोज:

Advertisement

पति आनंद भी नहीं पीछे

सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने भी रिया कपूर की फोटो शेयर करते हुए उनको जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपनी शादी से एक फोटो पोस्ट की और लिखा, 'रीबी... वो ये बात छुपाती बहुत अच्छे से है लेकिन वो सबसे ज्यादा दयालु लड़की है. रिया कपूर हैप्पी बर्थडे.'

View this post on Instagram

RheeBee! ❤️ ... she hides it well but she’s the most giving person I know. @rheakapoor Happy Birthday!

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja) on

पिता सुपरस्टार, बहन नेशनल अवॉर्ड विनर, फिर भी एक्टिंग से क्यों दूर रहीं रिया कपूर

कोरोना वायरस की वजह से 7 महीने लेट हुई जेम्स बॉन्ड की फिल्म No Time To Die

बता दें कि रिया और सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस बहनों की जोड़ी है. रिया ने अपनी बहन सोनम और पिता अनिल कपूर की तरह एक्टिंग को ना चुनकर फिल्म प्रोडक्शन में करियर बनाया है. उन्होंने बहन सोनम कपूर की फिल्मों आयशा, खूबसूरत और वीरे दी वेडिंग को प्रोड्यूस किया है. इसके साथ ही रिया फैशन आइकॉन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट भी हैं.

Advertisement
Advertisement