scorecardresearch
 

मोनाली ठाकुर का खुलासा, 3 साल पहले ही कर ली थी जर्मन बॉयफ्रेंड माइक से शादी

मोनाली ठाकुर की शादी को 3 साल हो चुके हैं और किसी को इसकी कानो कान खबर नहीं हुई. आजतक से खास बातचीत में सिंगर मोनाली ने खुलासा किया कि माइक रिचर से शादी के वक्त उनकी फैमिली भी वहां नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन अब जल्द ही वो भारतीय परम्परा के अनुसार भी शादी करेंगी.

Advertisement
X
मोनाली ठाकुर-माइक रिचर
मोनाली ठाकुर-माइक रिचर

मोनाली ठाकुर एक ऐसा नाम है जिन्होंने हिंदी और बंगाली फिल्मों के लिए ढेरों गाने गाए हैं. वो सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि एक्टर भी हैं और इसके अलावा वो ढेर सारे रिएलिटी शोज भी कर चुकी हैं. अपने गानों से दर्शकों का दिल जीतने वाली मोनाली ठाकुर का दिल कई साल पहले ही स्विट्जरलैंड में रहने वाले माइक रिचर ने जीता लिया था और इन दोनों ने साल 2017 में शादी भी कर ली थी. माइक और मोनाली की मुलाकात भी स्विट्जरलैंड में ही हुई थी, जहां उनका एक रेस्टोंरेंट भी है.

आजतक से खास बातचीत में सिंगर मोनाली ने खुलासा किया कि माइक रिचर से शादी के वक्त उनकी फैमिली भी वहां नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन अब जल्द ही वो भारतीय परम्परा के अनुसार भी शादी करेंगी. मोनाली ठाकुर की शादी को 3 साल हो चुके हैं और किसी को इसकी कानो कान खबर नहीं हुई. अब मोनाली ने बताया कि उनके पति माइक शादी नहीं छुपाना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘उनका कोई इरादा नहीं था अपनी शादी को इतने सालों तक छिपाने का लेकिन ऐसा हो ही गया,’

Advertisement

View this post on Instagram

Now that you all know.. I finally get to share the pictures of that beautiful day of my life when the boy proposed to me with 50 beautifully perfect red roses, asking me to marry him on the Christmas Eve of 2016.. at the same land where we met for the first time.. Yes cliche as ever, I was crying..❤️... remember this @maaaik_richter @heynick555 @keil.gina ? 🥰 I can’t believe it’s been so many years already! . . #monalithakur #monali #married #day #he #proposed #me #for #marriage #christmas #christmaseve #roses #memorable #day #beautiful #moment #of #my #life #love

A post shared by Monali Thakur (@monalithakur03) on

दोस्तों को थी मोनाली-माइक की शादी की खबर?

मोनाली कहती हैं- कई बार इंटरव्यूज के दौरान मुझसे ये सवाल पूछा जाता था कि आप शादी कब कर रहे हो और मैं कई बार लोगों से इस बारे में झूठ बोल चुकी थी. ऐसे में मैनें ये डिसाइड किया कि अब मैं इस सच को और नहीं छिपाउंगी. इसलिए आखिरकर मैनें सभी को ये सच बता ही दिया कि मैं शादी कर चुकी हूं. हालांकि मेरे करीबी दोस्तों को इस बारे में पता था पर मैंने ही उन्हें ये बताने के लिए मना किया था, इसलिए किसी ने मीडिया में ये बात नहीं बताई और इस तरह ये शादी छिपाने वाला नाटक 3 साल से भी ऊपर चल गया और आखिरकार मैंने खुद ही अपनी शादी का राज खोल दिया.’

Advertisement

टाइगर की मां आयशा संग दिशा पाटनी ने बनाया टिकटॉक वीडियो, हो रहा वायरल

मोनाली ने आगे बताया, ‘अगर आप मेरी नई एल्बम दिल का फितूर देखेंगे को आपको उसमें मेरी लव स्टोरी की झलक दिखेगी. इस एल्बम में मेरे साथ माइक भी हैं, तो सच कहूं कि मैं अब इस बात से काफी खुश हूं कि सबको पता चल चुका है कि मैं माइक के साथ हैपिली मैरिड हूं और अब मुझे किसी से इस बात को छिपाना नहीं पड़ेगा.’

पलक तिवारी की पोस्ट के पीछे हाथ धोकर पड़े अभिनव कोहली, यूजर्स हुए नाराज

बता दें कि बॉलीवुड के खूबसूरत गानों मोह मोह के धागे, संवार लूं, बदरीनाथ की दुल्हनिया संग अन्य को मोनाली ठाकुर अपनी सुरीली आवाज दे चुकी हैं. मोनाली इस कोरोना काल में पति माइक रिचर संग स्विस एल्प्स में रह रही हैं और समय को एन्जॉय कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement