scorecardresearch
 

दूसरी बार पापा बने सिंगर आतिफ असलम, शेयर की बेबी की पहली तस्वीर

आतिफ ने मार्च 2013 में सारा भरवाना से ग्रैंड वेडिंग की थी. एक साल बाद 2014 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. अब इस साल का आखिरी महीना भी आतिफ और उनके परिवार वालों के लिए खुशियों से भर गया है.

Advertisement
X
आतिफ असलम
आतिफ असलम

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने हाल ही में अपने घर में नए मेहमान का स्वागत किया है. दरअसल, आतिफ दूसरी बार पिता बनें. उन्होंने अपने बच्चे की पहली तस्वीर शेयर करते हुए दूसरी बार पापा बनने की खुशी जाहिर की है.

आतिफ ने गर्म कपड़ों में लिपटे अपने बच्चे की फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारे घर नया मेहमान आया है. दोनों मां और बेबी ठीक हैं. अपनी दुआओं में हमें याद रखें'. बता दें आतिफ ने मार्च 2013 में सारा भरवाना से ग्रैंड वेडिंग की थी. एक साल बाद 2014 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उनके बेटे का नाम अहद आतिफ है. अब इस साल का आखिरी महीना भी आतिफ और उनके परिवार वालों के लिए खुशियों से भर गया है.

View this post on Instagram

Advertisement

Ladies and gentlemen our NEW arrival Alhamdulilah. Both mother and baby are fine. Keep us in your prayers and don’t forget to say Mashallah #atifaslam

A post shared by Atif Aslam (@atifaslam) on

आतिफ के बॉलीवुड हिट्स

आतिफ ने कई सारे बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं. सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में आतिफ का गाया 'दिल दियां गल्लां' गाना लोगों को काफी पसंद आया था. यह गाना आज भी रोमांटिक हिट्स की लिस्ट में ऊपर है. इसके अलावा उन्होंने तेरे बिन, पहली नजर में कैसा जादू कर गया, बेइंतहा, खैर मंगदा समेत कई हिट बॉलीवुड सॉन्ग्स दिए हैं.  

पिछले दिनों आतिफ ने जम्मू-कश्मीर में आर्ट‍िकल 370 हटाने के विरोध में ट्वीट किया था. इसपर इंडियन यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. दरअसल, सिंगर ने कश्मीर को लिखा था, 'मैं कड़े शब्दों में कश्मीरियों के खिलाफ की जा रही हिंसा और अत्याचार की निंदा करता हूं. अल्लाह कश्मीर और दुनियाभर के निर्दोष लोगों की मदद करें.'. इसपर यूजर्स ने उन्हें हिदायत ना देने की सलाह तक दे डाली थी.

Advertisement
Advertisement