बॉलीवुड में अगर सूफी गानों की बात करें तो अदनान सामी का नाम कोई नहीं भूल सकता. अपनी पहली एल्बम 'तेरा चेहरा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ये गायक अब फिल्म जगत में अपना एक्टिंग करियर शुरु करने जा रहे हैं. खबर है कि अदनान 'अफगान- इन सर्च ऑफ होम' फिल्म से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.
अदनान ने किया इन एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस
वैसे ये जनाब तो अपनी एल्बम में ही काफी एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस कर चुके है. एल्बम 'तेरा चेहरा' में रानी मुखर्जी से लेकर भूमिका चावला तक हर किसी के साथ अदनान ने रोमांटिक केमिस्ट्री क्रिएट की थी.
अफगान में भी एक म्यूजिशियन का किरदार निभाएंगे अदनानAdnan Sami to debut as an actor with Radhika Rao and Vinay Sapru's new film #Afghan - In Search Of A Home... Plays a musician in this movie. pic.twitter.com/l6CroDExg8
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2017
फिल्म 'अफगान- इन सर्च ऑफ होम' में अदनान के साथ राधिका राव और विनय सप्रू काम करेंगे. साथ ही इस फिल्म में भी अदनान एक सिंगर का ही किरदार निभाते नजर आएंगे.
सोनू के समर्थन में आए अदनान सामी
बजरंगी भाईजान में आए थे नजर
वैसे इससे पहले भी अदनान कई फिल्मों में छोटा किरदार निभाते दिखे हैं. फिर वो भाईजान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में एक सूफी कलाकार का किरदार हो या फिर 'लक्की-नो टाइम फोर लव' में एक छोटा सा साइ़ड रोल. अदनान को हमेशा से ही एक्टिंग का काफी शौक रहा है तभी वो सिंगिग के साथ साथ एक्टिंग में अपने आप को आजमाते रहे हैं.
अदनान सामी के घर आई नन्ही परी, ट्विटर पर बताया नाम
फिल्म की कहानी सुन अदनान के रोंगटे खड़े हो गए
फिल्म 'अफगान- इन सर्च ऑफ होम' एक अफ्गानिस्तान के रिफ्यूजी म्यूजीशियन की कहानी है जो एक हादसे के बाद अपनी एक नई पहचान बनाने के लिए अपने परिजनों से दूर चला जाता है. जब अदानान को इस कहानी को इस फिल्म की कहानी सुनाई गई तो उनके रोंगटे खड़े हो गए और वो कहानी सुनकर इमोश्नल गए.