Simmba Day 2 Box Office Collection day 2 रणवीर सिंह की एक्शन ड्रामा फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रुपये का बिजनेस के साथ शानदार शुरुआत की. फिल्म ने दूसरे दिन 23.33 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 44 करोड़ पहुंच गई है.
वैसे पहले दिन की कमाई ने रणवीर सिंह के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. इस फिल्म के जरिए एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी ही कई फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुंडे और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रणवीर की यह फिल्म पहला नंबर पाने में कामयाब रही है.
#Simmba roars on Day 2... While Mumbai circuit is exceptional, the other circuits that were slightly low on Day 1 have also picked up... Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 12.60%... Expected to score big numbers today... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr. Total: ₹ 44.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2018
Ranveer Singh - Opening Day biz...
1. #Simmba ₹ 20.72 cr
Advertisement2. #Padmaavat ₹ 19 cr [Thu]
3. #Gunday ₹ 16.12 cr
4. #GoliyonKiRaasleelaRamLeela ₹ 16 cr
5. #BajiraoMastani ₹ 12.80 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस मसाला फिल्म ने रणवीर सिंह की ही फिल्म पद्मावत (19 करोड़), गुंडे (16.12 करोड़), गोलियों की रासलीला - रामलीला (16 करोड़) और बाजीराव मस्तानी (12.80 करोड़) की फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ डाला है. अोवरसीज में सिम्बा की कमाई 13 करोड़ है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.
#Simmba takes an impressive start Overseas... Collects $ 1.884 mn [₹ 13.14 cr]… Key markets:
USA-Canada: $ 488k
UAE-GCC: Thu $ 372k, Fri $ 520k
UK: $ 87k
Australia + Fiji: $ 144k
RoW: $ 273k
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
फिल्म की सफलता साफ नजर आ रही है. क्रिटिक्स ने फिल्म को सराहा है. आमतौर पर फिल्म को दर्शकों ने कितना पसंद किया ये शनिवार को हुई कमाई दर्शाती है. क्योंकि शुक्रवार को फिल्म के बारे में आए कमेंट पर आगे की कमाई तय होती है. सिम्बा का फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, ये फिल्म की दो दिन की कमाई ने साबित कर दिया है. फिल्म को क्रिटिक्स ने फुल पैसा वसूल बताया है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान हैं जो कि सिंबा के लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर रही हैं. इसके अलावा सोनू सूद हैं जो कि लीड विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. सारा अली खान की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ में काम कर चुकी हैं.