एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अपने फैंस के बीच बहुत फेमस हैं. उनका अंदाज हर किसी को पसंद आता है और फैंस को उनके और करीब आने का मौका देता है. सिद्धार्थ ने जब से बिग बॉस का सीजन 13 जीता है, उनकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में सिद्धार्थ भी लगातार फैंस से रूबरू होते रहते हैं.
सिद्धार्थ का मोटिवेशनल संदेश
सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल पोस्ट लिखी है. उन्होंने हर किसी से पॉजिटिव रहने के लिए कहा है. वो ट्वीट कर लिखते हैं- सिर्फ अपने आप को सिद्ध कीजिए कि आप कौन हैं. जब आप अपनी गलतियों और कमजोरियों को समझ जाते हैं तब कोई दूसरा आपके खिलाफ कुछ नहीं कर सकता. आपकी बैकबोन आपनी विशबोन से ज्यादा शक्तिशाली होती है.
Prove yourself to yourself....not to others ...Once you've accepted your flaws no one can use them against you.... to achieve success your Backbone is more important than a Wishbone ...
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) May 29, 2020
भारती सिंह ने कृष्णा को किया बर्थडे विश, कोरोना खत्म होने के बाद है ये खास प्लान
बहन रंगोली चंदेल के नए घर को खुद सजा रहीं कंगना रनौत, वायरल हो रहा वीडियो
सिद्धार्श शुक्ला का ये संदेश फैंस को काफी पसंद आ गया है. लॉकडाउन के बीच कई लोग अब परेशान होने लगे हैं, ऐसे में एक्टर का ये संदेश हर किसी को फिर उत्साहित कर रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हर कोई सिद्धार्थ के इस मैसेज को पसंद कर रहा है और उनके इस नए अंदाज को भी.फैंस ने की जमकर तारीफ
सिद्धार्थ के कई फैन पेज इस समय सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. जिनपर सिद्धार्थ का इस खास संदेश वायरल हो रहा है. कोई इस संदेश को सिद्धार्थ की वापसी की तरह देख रहा है तो कोई उन्हें बेस्ट बता रहा है.
Apna bhai IS BACK😎😎🙏😍❤❤❤❤❤❤❤❤❤ pic.twitter.com/5OjO1KQ5ie
— SIDKaBB FC🦁 (@NallekaBaap) May 29, 2020
बता दें कि बिग बॉस के बाद से ही सिद्धार्थ शुक्ला खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में शहनाज गिल संग भुला दूंगा नाम की म्यूजिक वीडियो भी की थी. उस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और शहनाज संग उनकी केमिस्ट्री को भी पसंद किया गया था."Our limitations is our imagination "
We should learn everything from life, should try new things, good thoughts makes us different.
I remember task :
"Hum khelte h jitne k liye , khelte wakt hum haar sakte h par hum kamaate Kya h respect"
Winner @sidharth_shukla ~~ pic.twitter.com/kSNiuQDfIm
— Sidharth Shukla Unity (@sidharth_unity) May 29, 2020