बिग बॉस 13 के घर में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला और उनके दोस्तों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले दिनों सिद्धार्थ के बेस्ट फ्रेंड माने जाने वाले असीम रियाज के साथ उनकी दोस्ती टूट गई. दोनों के बीच बहुत बुरी लड़ाई होने के बाद अब सिद्धार्थ बिग बॉस के घर में अकेले पड़ गए हैं. अब उनके सपोर्ट में ट्वीटर यूजर्स सामने आ गए है.
सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने सिद्धार्थ को फुल सपोर्ट किया. ट्विटर पर शुक्रवार शाम #StayStrongSidShukla ट्रेंड कर रहा था. इसके जरिए लोगों ने सिद्धार्थ को बिग बॉस के घर में मजबूती से खड़े रहने को प्रोत्साहित किया है. वहीं कुछ लोगों ने असीम को भी अपना पूरा समर्थन दिया है. असीम और सिद्धार्थ के बीच लड़ाई के बाद ट्वीटर यूजर्स दो गुटों में बंटते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने सिद्धार्थ को सही कहा वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि असीम सही हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'हमें तुमपर गर्व है सिद्धार्थ शुक्ला. इन बुलीज के साथ लड़ते रहो. झूठे दोस्तों को नजरअंदाज करो. तुम जैसे वैसे ही रहो. तुम अकेले नहीं हो. हम सब तुम्हारे साथ हैं.'
We are proud of you #SidharthShukla
Keep fighting with these bullies
Ignore fake friends. Just be you♥️🙌🏻
You are not alone. We all #SidHearts are with you brother#StayStrongSidShukla @OfficialSidFC @sidharth_shukla pic.twitter.com/0lehVmsvN3
— Sidharth Shukla Official FC♥️ (@OfficialSidFC) November 15, 2019
वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मैं सिड के सीधे बोल देने वाले बिहेवियर से बहुत प्यार करती हूं. वो कभी किसी के पीठ पीछे बुराई नहीं करता. हमेशा आपके सामने सब कुछ कह देगा.'
I really love so much Sid's forward nature. He never back bitching about anyone. Always tell all the things on face. #bb13#SiddharthaShukla #StayStrongSidShukla https://t.co/YkQ2NVcQcG
— AkilaSilva❤️ (@AkilaSilva8) November 16, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे ही हर मुश्किल का सामना करते रहें और आगे बढ़ते रहें. याद रखें आपके फैंस हमेशा आपके साथ हैं. कोई बड़े होठों वाली छिपकली नहीं या उसकी टीममेट्स आपको बर्बाद नहीं कर सकती. अगर बिग बॉस की TRP आसमान छू रही है तो उसकी वजह सिर्फ आप हैं. इसी तरह खेलते रहें.'
In the same way, go ahead and face every difficulty. Remember your fans will always be with you. No lizard with big lips or her teammates can spoil you.If the TRP of Bigg Boss is touching the sky today,So that only and only because of you. Alw Play like this
— Ayush (@AayushA29049405) November 16, 2019Advertisement
एक यूजर ने लिखा, 'उन्होंने कभी भी असीम, शहनाज या आरती के खिलाफ कुछ नहीं किया. सच्ची दोस्ती वो होती है जिसमें एक दोस्त अपने दोस्त को यह एहसास करवाए कि वह गलत कर रहा है. सिड ने भी वही किया'.
#StayStrongSidShukla he never did something against Asim, shehnaz and Aarti. True frndship is to make a friend realise if he is doing wrong. Sid exactly did the same.
— sheena2 (@Kiran355848228) November 16, 2019
The fight bet Sidharth & Asim was way different from rest of SId’s fights!
Shukla was not even 10% aggressive & it was v evident on his face that he was hurt by wht Asim had said & harboured unfavourable thoughts abt him since the start!
Time Heals! They wil b PALS again!#BB13
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 15, 2019
यहां तक कि बिग बॉस 3 के विनर विंदु दारा सिंह ने भी असीम और सिद्धार्थ के अलग हो जाने पर दुख जाहिर किया. सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ को इससे दुख हुआ है और वह असीम के बिहेवियर से भी दुखी हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दोनों के बीच सब कुछ जल्द ठीक हो जाएगा.