बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का मीडिया पर गुस्सा होना कोई नई बात नहीं है. कई दफा ऐसा देखा गया है कि मीडिया द्वारा फोटो क्लिक किए जाने पर वे काफी गुस्सा हो जाती हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में शिरकत की. इस दौरान दोनों ने पर्सनल लाइफ और बच्चन परिवार के बारे में खुलकर बातें कीं. दोनों ने ये भी बताया कि उनकी मां जया बच्चन को फोटोग्राफर्स द्वारा फोटो खींचे जाने पर गुस्सा क्यों आता है.
शो के दौरान करण जौहर ने दोनों से सोशल मीडिया पर फैले जया बच्चन के उन वीडियोज के बारे में पूछा जिसमें जया फोटोग्राफर्स पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. अभिषेक ने पहले इसपर कहा कि वे इसे एक गिल्टी प्लेजर मानते हैं. साथ ही जब भी हम सभी लोग कहीं घूमने के लिए बाहर निकलते हैं तो हम इस बात को लेकर हमेशा प्रर्थना करते हैं कि कहीं रास्ते में फोटोग्राफर्स ना मिल जाएं. इसके बाद श्वेता ने जया का बचाव करते हुए कहा- उन्हें(जया) अच्छा नहीं लगता है कि कोई बिना इजाजत के उनकी फोटो खींचे. जब कई सारे लोग उनके इर्द-गिर्द होते हैं तो वे काफी असहज हो जाती हैं. बिना उनसे पूछे अगर कोई उनकी फोटो खींचता है तो वे इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दोनों ने इस बात का भी खुलासा किया कि जया को सेल्फी से भी प्रॉब्लम है. श्वेता ने कहा- ''मां को लगता है कि सेल्फी में उनकी फोटो अच्छी नहीं आती. इसलिए वे सेल्फी खींचना पसंद नहीं करती हैं.'' इसके अलावा श्वेता ने नव्या नवेली नंदा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में भी बात कीं. उन्होंने कहा कि वे नव्या को बॉलीवुड से दूर रखने की कोशिश करती हैं. उन्होंने अभिषेक को देखा है कि बॉलीवुड में कितने प्रेशर में काम किया जाता है. वे नहीं चाहती हैं कि कोई दूसरा फैमिली मेंबर इस बिजनेस में आए.