एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी चुलबुली छवि को तोड़ने के लिए अगली फिल्म में सीरियस रोल करने जा रही हैं.
उनका सीरियस रोल कैसा होगा यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक बात तो तय है कि बॉलीवुड में अगर आपको लंबी रेस दौड़नी है तो सभी तरह के रोल करने में महारत हासिल करनी होगी.
दरअसल अभी तक 'आशिकी 2 ' 'एक विलेन' 'हैदर' और 'ABCD 2 ' जैसी फिल्मों में श्रद्धा कपूर ने एक ही तरह की चुलबुली लड़की के रोल किए हैं. अब श्रद्धा को देख कर लगता है कि वह सिर्फ 'गर्ल नेक्स्ट डोर ' वाले रोल में ही अच्छी लगेंगी लेकिन इस बार श्रद्धा ने कुछ अलग करने की सोची है.
श्रद्धा आने वाली फिल्म 'बागी ' में एक अलग तरह के किरदार में नजर आने वाली हैं जहां एक्शन के साथ-साथ गंभीर भी दिख सकती हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है और श्रद्धा भी अगस्त महीने से फिल्म क्रू के साथ नजर आएंगी.