बॉलीवुड में तेजी से कदम जमाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी 2 में नजर आने वाली हैं. लेकिन यहां हम श्रद्धा के बारे में कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो शायद आपको नहीं पता हैं.
1. श्रद्धा कपूर मोबाइल से मैसेज भेजने के बजाय कॉल करना ज्यादा पसंद करती हैं.
2. श्रद्धा को पैंट की शॉपिंग करना बेहद पसंद है और उनके पास बहुत सारी पैंट्स का कलेक्शन है.
3. श्रद्धा को टेक्निकल गैजेट्स बिल्कुल नहीं लुभाते हैं.
4. श्रद्धा को समंदर बेहद पसंद है, उनका घर मुंबई में जुहू के समंदर के पास ही है. हर सुबह उठते ही उन्हें समंदर को देखना अच्छा लगता है.
5. श्रद्धा को चाय पीना पसंद है लेकिन एक्टिंग करियर में आने के बाद अब वो ग्रीन टी ज्यादा पीने लगी हैं.
6. श्रद्धा अपने पालतू कुत्ते 'साईलो' से काफी जुड़ी हुई हैं. श्रद्धा उसका बहुत ख्याल रखती हैं.
7. श्रद्धा को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना पसंद है. दिन भर में वो 6 -7 लीटर पानी पी जाती हैं.