प्रभास और श्रद्धा कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म साहो का दर्शकों से बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म भी माना जा रहा है. फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी एक्शन स्टंट्स करती नज़र आएंगी.
हालांकि इससे पहले भी श्रद्धा कपूर फिल्म बागी में एक्शन सीन्स करते नजर आ चुकी हैं. लेकिन इस फिल्म में एक्शन का स्तर काफी ऊंचा होगा. वे इस फिल्म में क्राइम ब्रांच ऑफिसर अमृता नैयर का किरदार निभा रही हैं. जाहिर है, उन्हें फिल्म में अपनी गन का काफी इस्तेमाल करना था, लेकिन श्रद्धा के लिए ये उतना आसान नहीं था.
श्रद्धा कपूर ने कहा कि मुझे बंदूक थामने का अभ्यस्त होना पड़ा, क्योंकि वो काफी भारी थी. जब आप कोई गन हाथ में लेते हैं तो दबाव आपकी कलाइयों पर आता है. अगर आप मेरी कलाई देखोगे तो आपको एहसास होगा कि मेरी कलाइयां बंदूक थामने के लिए स्ट्रॉन्ग नहीं हैं और वे वाकई नहीं थीं.
श्रद्धा ने कहा, जब मैंने गन को नया-नया होल्ड करना शुरू किया था तो मेरे हाथों में दर्द होता था और हाथों में असहज सी फीलिंग रहती थी. कलाइयों को मजबूत करने के लिए मैंने एक्सरसाइज़ शुरू की थी और मैं अपनी कलाइयों में टेप बांध लिया करती थी ताकि मेरे हाथ मजबूत बने रहें. कुछ दिनों की ट्रेनिंग के बाद मैं आराम से गन को अपने हाथों में सेट पर लेकर घूमती रहती थी और कई बार तो ऐसा लगता था कि ये मेरे हाथों का हिस्सा ही है.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि साहो मल्टीस्टारर फिल्म है और प्रभास और श्रद्धा के अलावा इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसे डायरेक्टर सुजीत ने बनाया है. ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म से प्रेरित होकर मेकर्स ने साहो नाम का वीडियो गेम बनाने का फैसला भी किया है.