एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का 3 मार्च को जन्मदिन है. श्रद्धा ने अपना पिछला बर्थडे अपने परिवार के साथ रेस्त्रां में मनाया था लेकिन इस बार वो अपने दोस्तों के साथ यूरोप में इसे सेलिब्रेट करेंगी.
'दाऊद की बहन' बनीं श्रद्धा, फोन-घड़ी इस्तेमाल करने पर लगा बैन!
श्रद्धा आज यूरोप के लिए रवाना होने वाली हैं. इसलिए उनके परिवार ने बुधवार को घर पर उनके लिए छोटी सी पार्टी रखी थी.
आठ साल की उम्र में इसे लेकर रोमांचित थीं श्रद्धा कपूर
परिवार से जुड़े सूत्र ने बताया, 'यह एक छोटी सी पार्टी थी, जिसे श्रद्धा की मां शिवांगी पिछले कुछ दिनों से प्लान कर रही थीं. श्रद्धा की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी, तेजस्विनी कोल्हापुरी और अंकल प्रदीप शर्मा, पंकज सारस्वत, कजिन प्रियांक और वेदिका गेस्ट लिस्ट में थे.'
मैं 'सिंगल' हूं और फिल्मों के साथ रोमांस करना चाहूंगी': श्रद्धा कपूर
श्रद्धा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट भी की हैं.
Early birthday cake cutting today with Raju!! 💜💙💚💛❤️ pic.twitter.com/oPov57kfXc
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) March 1, 2017
श्रद्धा ने हाल ही में अपूर्व लाखिया की फिल्म 'हसीना पारकर' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. सूत्र ने बताया कि श्रद्धा ने कल एक ऐड की शूटिंग की है और वो अपने 10 दिन के ब्रेक के लिए काफी खुश हैं.Early birthday celebration with the family before I leave tonight!!! Best times!!!!!✨🌈❤ pic.twitter.com/biCxT1Hh3y
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) March 1, 2017