scorecardresearch
 

Street Dancer 3D Release: इंडस्ट्री में 10 साल ब‍िताने के बाद भी 'सड़क' पर हैं श्रद्धा कपूर

Street Dancer 3D Release करियर के दस साल पूरे करने के बाद भी अपनी पहचान बना पाने में नाकाम रही हैं श्रद्धा कपूर. ये देखने वाली बात होगी कि क्या वे स्ट्रीट डांसर 3डी से लोगों के दिलों तक पहुंच पाएंगी या नहीं.

Advertisement
X
Street Dancer 3D Release श्रद्धा कपूर
Street Dancer 3D Release श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में श्रद्धा कपूर ने कई सारी बड़ी फिल्मों में काम किया है. एक बार फिर से वे वरुण धवन के अपोजिट फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगी. फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. हर एक एक्टर के सफल करियर के पीछे कुछ चुनिंदा फिल्मों का बड़ा हाथ होता है. जैसे अगर आलिया भट्ट की बात करें तो हाईवे और राजी जैसी फिल्म से उन्हें फेम मिला. मगर इंडस्ट्री में 10 साल बिताने के बाद भी श्रद्धा कपूर 'सड़क' पर हैं. ये इत्तेफाक है कि उनकी आने वाली फिल्म का नाम भी स्ट्रीट डांसर है.

श्रद्धा कपूर को इंडस्ट्री में 10 साल

श्रद्धा कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल का सफर तय कर लिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में तीन पत्ती फिल्म से की थी. फिल्म में उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आए थे. इसके बाद 2013 में आई आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी फिल्म आशिकी 2. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और श्रद्धा को भी फिल्म के जरिए खूब पॉपुलरिटी मिली.

Advertisement

View this post on Instagram

Tu lagda 👫💖 @varundvn

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

हसीना पारकर ने उठाए श्रद्धा पर सवाल

श्रद्धा कपूर ने 2014 में एक विलेन में काम किया. फिल्म में उन्होंने अपनी उसी रोमांटिक छवि को दोहराया. जिसकी पहचान आश‍िकी में बन गई थी. 2015 में आई एबीसीडी में श्रद्धा ने डांस के जलवे बिखेरे. इसके बाद कई रोमांटिक फिल्में करने के बाद श्रद्धा कपूर ने 2017 में हसीना पारकर फिल्म को चुना. ये एक ऐसा मौका था जब श्रद्धा कपूर अपनी सॉफ्ट छव‍ि, रोमांस और डांस की इमेज को तोड़कर अपनी पहचान इंडस्ट्री में बना सकती थीं. लेकिन श्रद्धा ने इस मौके को गंवाने के साथ अपने करियर की सबसे खराब फिल्म दी. इस फिल्म का लुक आते ही श्रद्धा का खूब मजाक बना. जब फिल्म आई तो उनके एक्ट‍िंग स्क‍िल पर सवाल उठ गए.

बॉक्स ऑफ‍िस पर हिट हैं श्रद्धा

एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में कई ऐसी फिल्में दी हैं. साल 2018 में आई स्त्री श्रद्धा की शानदार फिल्मों में से एक है. श्रद्धा ने अपनी फिल्मों में जमकर काम किया है. लेकिन उनकी तुलना दूसरे सितारों से करें तो श्रद्धा की अपनी पहचान इंडस्ट्री में नहीं हैं. ऐसा कोई किरदार उनके हिस्से नहीं है, जिसे उनके 10 साल के करियर में मील का पत्थर माना जाए. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कुल 10 साल तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी श्रद्धा कपूर सड़क पर आ गई है. अब देखना ये होगा कि स्ट्रीट डांसर 3डी के जरिए वे सड़क से आसमान तक की दूरी किस तरह से तय करती हैं.

Advertisement

स्ट्रीट डांसर 3 डी में श्रद्धा के हिस्से सिर्फ डांस नंबर आते हैं या फिर उनकी एक्ट‍िंग स्क‍िल और किरदार को फैंस याद रख पाते हैं, ये देखने वाली बात होगी. फिलहाल श्रद्धा कपूर का नाम आज भी हीरो की हीरोइन बनकर ही रह गया है. इस टैग को 10 साल बाद हटाने की सख्त जरूरत आ गई है.

Advertisement
Advertisement