scorecardresearch
 

बंद होगा सीरियल एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न, मेकर्स से कहां हुई चूक?

सीरियल एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न के ऑफएयर होने की खबर है. लॉन्च होने से पहले इस शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. श्रेनु पारिख और जैन इमाम के शो को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी. लेकिन ये शो दर्शकों की कसौटी पर खड़ा नहीं उतर पाया.

Advertisement
X
श्रेनु पारिख
श्रेनु पारिख

टीवी पर 22 अप्रैल 2019 को लॉन्च हुआ सीरियल एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न के ऑफएयर होने की खबर है. लॉन्च होने से पहले इस शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. श्रेनु पारिख और जैन इमाम के शो को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी. लेकिन कमजोर प्लॉट के चलते एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न दर्शकों की कसौटी पर खड़ा नहीं उतर पाया.

एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न की टीआरपी रिपोर्ट काफी बेकार है. IWMBuzz की रिपोर्ट के मुताबिक ये शो सितंबर में बंद हो जाएगा. एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न की जगह गुल खान का अपकमिंग शो राज महल टेलीकास्ट होगा. 13 सिंतबर को श्रेनु पारिख का शो ऑफएयर हो सकता है.

अगर ये खबर सही हुई तो श्रेनु पारिख का शो महज 5 महीने में ही बंद हो जाएगा. एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता है, पिछले दिनों चैनल ने शो दिल तो हैप्पी है जी भी ऑफएयर किया था. जिसे संजीवनी 2 ने रिप्लेस किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Heart of gold hai mere paas! #khud ki #tareef Pic courtesy @awwwnchal

A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial) on

मेकर्स से कहां हुई चूक?

बात करें एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न की तो, शो की स्टोरीलाइन काफी मेजदार थी. सीरियल की स्टारकास्ट भी स्ट्रॉन्ग है. शो के ट्रेलर को काफी पसंद भी किया गया था. एक परफेक्ट बहू कैसे अपने ही परिवार को बर्बाद करती है, इस कॉन्सेप्ट ने टीवी ऑडियंस में हलपल पैदा की थी.

मगर बढ़ते एपिसोड के साथ मेकर्स शो की स्टारीलाइन को अच्छे से प्रेजेंट नहीं कर पाए. कसी हुई कहानी ना होने के कारण शो बिखरा हुआ लगने लगा. श्रेनु पारिख के कैरेक्टर को मेकर्स खलनायिका के तौर पर मजबूती से नहीं दर्शा पाए. शायद यही वजह बनी कि शो टीआरपी में पीछे रहा. देखना होगा कि सीरियल के ऑफएयर होने की बात कितनी सच साबित होती है.  

Advertisement
Advertisement