scorecardresearch
 

रेखा ने फिल्म 'फितूर' छोड़ी, अब उनकी जगह आईं तब्बू

बेहतरीन अदाकारा रेखा ने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' को करने से मना कर दिया है और अब इस राले के लिए तब्बू को साइन कर लिया गया है.

Advertisement
X
Rekha
Rekha

बेहतरीन अदाकारा रेखा ने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' को करने से मना कर दिया है और अब इस राले के लिए तब्बू को साइन कर लिया गया है.

खबरों के मुताबिक रेखा ने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद कुछ शॉट्स को दुबारा शूट करने की चाहत जताई थी. बाद में रेखा ने इस फिल्म में काम करने से ही मना कर दिया. दरअसल रेखा को फिल्म के फाइनल शॉट्स पसंद नहीं आए इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया.

लेकिन हाल ही में फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि अब इस फिल्म में रेखा की जगह तब्बू ने ले ली है, जिसमें वह महान मिस हविषम का किरदार अदा करतीं नजर आएंगी.

 

फिल्म 'फितूर' चार्ल्स डिकेन्स के एक उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित फिल्म है जिसमें मुफ्ती (अक्षय ओबेरॉय), बेगम मिस हविषम (तब्बू) को युवावस्था में धोखा देता है. तब्बू के यंग किरदार को निभा रही हैं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (नूर) और कटरीना कैफ (फिरदौस) भी हैं. फिल्म के अगले साल 12 फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement