scorecardresearch
 

तब्बू के साथ काम करने को लेकर रोमाचित हैं मनोज

मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म में तब्बू के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, 'वह सचमुच कमाल की अभिनेत्री हैं. मैं फिल्म का सहनिर्माता भी हूं.'

Advertisement
X

मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म में तब्बू के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, 'वह सचमुच कमाल की अभिनेत्री हैं. मैं फिल्म का सहनिर्माता भी हूं.' वाजपेयी से फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तो ज्यादा बात ठीक नहीं है, बस इतना ही कह सकता हूं कि यह एक रहस्य रोमांच है. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन मुकुल अभ्यंकर कर रहे हैं. गुस्सा काबू में, पर बेचैनी है:मनोज

मनोज इन दिनों अपनी नई फिल्म 'तेवर' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसके निर्माता बोनी कपूर हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म से उन्हें काफी आशाएं हैं. मनोज ने कहा, 'मैंने 'तेवर' में नेगेटिव भूमिका निभाई है, जिससे मैं काफी खुशी हूं. इससे पहले मैंने बोनी के साथ 'बेवफा' में काम किया था, जो चली नहीं थी, लेकिन इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं.' 'तेवर' में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Advertisement
Advertisement