शिल्पा शेट्टी को हाल ही में इंस्टाग्राम पर मालदीव में वेकेशन के दौरान मछली पकड़ने के लिए ट्रोल किया गया था. अब इस पर शिल्पा की सफाई सामने आई है.
दरअसल, शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने हुक से एक मछली को पकड़ा था. इस वीडियो को देखकर लोग उन्हें क्रूर कहने लगे थे. एक यूजर ने लिखा था कि आप PETA से जुड़ी हुई हैं और जानवर को नुकसान पहुंचा रही हैं. एक और यूजर ने लिखा- मछली के लिए बुरा लग रहा है. वो खेल रही है और मछली को हर्ट कर रही है.
Advertisement
ट्रोल को देखते हुए शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं आपलोगों को बताना चाहती हूं कि मैं नॉन वेजिटेरियन हूं. वो खाई जाने वाली मछली नहीं थी इसलिए मैंने उसे पानी में वापस छोड़ दिया था.
शिल्पा ने उतारी शाहरुख की नकल!, बिकिनी फोटो की पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा- और हां, वो मरी नहीं.

आपको बता दें कि शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा और बेटे विवान के साथ इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. वो वहां की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रही हैं.