scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी के बेटे का वीडियो वायरल, जॉन सीना से मिला ये शानदार मैसेज

शिल्पा शेट्टी के 7 वर्षीय बेटे वियान WWE के बड़े प्रशंसक हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें जॉन सीना से एक शानदार मैसेज भी मिला है.

Advertisement
X
परिवार संग शिल्पा शेट्टी
परिवार संग शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस हैं. वे फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. इसी वजह से वे आज कई सारे युवाओं की इंस्पिरेशन भी हैं. शिल्पा शेट्टी की तरह ही उनके बेटे वियान भी फिटनेस पर काफी ध्यान रखते हैं और स्पोर्ट्स में एक्टिवली पार्टीसिपेट करते रहते हैं. 7 साल के वियान WWE के बड़े प्रशंसक हैं. उन्हें सभी फाइटर्स की फाइट देखनी अच्छी लगती है.

हाल ही में WWE इंडिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें होस्ट, वियान से उनके पसंदीदा रेसलर्स के बारे में सवाल कर रही हैं. वियान बड़ी दिलचस्पी के साथ इन सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. वीडियो के एंड में वियान के लिए एक स्पेशल सर्प्राइज रहता है जिसे देख कर वे काफी खुश हो जाते हैं.

दरअसल वीडियो के अंत में जॉन सीना खुद वियान को स्पेशल मैसेज देते हैं और उन्हें स्पोर्ट्स के लिए प्रोत्साहित करते नजर आते हैं. वीडियो में जॉन सीना कहते हैं- Hi वियान, मैं तुम्हारा दोस्त जॉन सीना. मैंने आपका वीडियो देखा और आपके मसल्स भी देखे. मुझे वापस जिम जाकर और खुद पर काम करना पड़ेगा. आप विशाल हैं. मैं आपको गाना गाते हुए देख रहा हूं. मेरा समय हो चुका है, अब आपका समय है. अब आप शाइन करेंगे.

Advertisement

वियान ये मैसेज देख कर काफी खुश हुए और खुशी से उछलने लगे. शिल्पा शेट्टी ने भी ट्विटर पर ये बात शेयर की और लिखा- Omg, मेरे बेटे वियान का पहला इंटरव्यू. इस दौरान वो WWE और जॉन सीना के प्रति अपना प्यार दर्शाता नजर आ रहा है. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसे इतना सब कुछ पता है. इसके बाद उन्होंने WWE India का शुक्रिया भी किया.

Advertisement
Advertisement