scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी के घर कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, बेटे वियान ने फोड़ी दही हांडी

बॉलीवुड में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिल्पा शेट्टी के बेटे ने भी जन्माष्टमी का जश्न मनाया. शिल्पा शेट्टी ने बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान राज कुंद्रा दही हांडी फोड़ते दिख रहे हैं. वहीं शिल्पा उन्हें चीयरअप कर रही हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी के बेटे ने फोड़ी दही हांड़ी
शिल्पा शेट्टी के बेटे ने फोड़ी दही हांड़ी

बॉलीवुड में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिल्पा शेट्टी के बेटे ने भी जन्माष्टमी का जश्न मनाया. शिल्पा शेट्टी ने बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान राज कुंद्रा दही हांडी फोड़ते दिख रहे हैं. वहीं शिल्पा उन्हें चीयरअप कर रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- 'मेरे छोटे कृष्ण जन्माष्टमी सेलिब्रेट करते हुए. हमारे घर में जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन. वियान दही हांडी फोड़ते हुए. वियान इसमें हर साल बेहतर हो रहा है. सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं. .#happyjanmashtami #indian #celebration #festivals #love #conquer #radheradhe #jaishreekrishna.   

View this post on Instagram

My lil #Krishna and our yearly ritual celebrating #Janmashtami at our home.. #ViaanRaj #smashingit and getting better every year♥️🧿🧿😇 Happy Janmashtami to all..lots of love and happiness to my instafam ♥️🙏💖 #happyjanmashtami #indian #celebration #festivals #love #conquer #radheradhe #jaishreekrishna

Advertisement

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. उनकी कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. शिल्पा शेट्टी का बेटा अपनी मां की तरह फिटनेस को लेकर भी बहुत सजग हैं.

वर्क फ्रंट पर शिल्पा शेट्टी आखिरी बार सनी, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद शिल्पा ने कई फिल्मों के सॉन्ग में स्पेशल अपीरियंस दी है. फिलहाल वो बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, अब उन्‍होंने अपने 13 साल के इस लंबे गैप को खत्‍म करते हुए बॉलीवुड में कमबैक का ऐलान किया है. वे 'निकम्‍मा' से कमबैक करने जा रही हैं. शब्‍बीर खान इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे.शिल्पा शेट्टी रियलिटी शोज भी जज करती नजर आती हैं. वो आखिरी बार सुपर डांसर में नजर आई थी. 

Advertisement
Advertisement