बिग बॉस में शेफाली बग्गा के हाईवोल्टेज ड्रामे ने पूरे घर की नींद उड़ा दी है. सुबह के 6 बजे शेफाली ने बर्तन बजाकर जिस तरह घरवालों की नींद हराम की, उसकी हर तरफ चर्चा है. चाहे लोग शेफाली की अजीबोगरीब हरकत पर मजे ले रहो हो. लेकिन बिग बॉस हाउस कंटेस्टेंट्स को शेफाली का ड्रामा तंग किए हुए हैं.
सिद्धार्थ ने इमाम सिद्दीकी से की शेफाली की तुलना
बुधवार के एपिसोड में शेफाली बग्गा का अलग ही अवतार देखने को मिला. शेफाली सुबह सुबह उठकर घरवालों को बर्तन बजाकर उठाने का जिम्मा उठाती हैं. इस दौरान शेफाली की मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई, असीम रियाज, आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह से बहसबाजी भी होती है. सिद्धार्थ शेफाली को ऐसी हरकतें ना करने को कहते हैं.
लेकिन शेफाली किसी की नहीं सुनतीं. बाद में सिद्धार्थ शुक्ला कैप्टन रूम में जाकर विकास गुप्ता को शेफाली बग्गा की हरकत के बारे में बताते हैं. इस दौरान सिद्धार्थ बिग बॉस इतिहास के सबसे कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट इमाम सिद्दीकी से शेफाली की तुलना करते हैं. आखिर में विकास गुप्ता शेफाली बग्गा को पकड़कर बाथरूम में लॉक कर देते हैं. जिसके बाद शेफाली रोने लगती हैं. तब विकास शेफाली को बाथरूम से बाहर ले आते हैं.
Kyu @shefali_bagga kho baithi hai apna aapa?
Watch this tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/jAJCoOvpPH
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 18, 2019
कौन हैं इमाम सिद्दीकी?
इमाम सिद्दीकी ने बिग बॉस सीजन 6 में हिस्सा लिया था. उनकी जर्नी काफी कंट्रोवर्सियसल रही थी. इमाम ने अपनी अतरंगी हरकतों से घरवालों का जीना मुश्किल कर दिया था. इमाम ने सलमान खान से भी पंगा लिया था. इमाम को सलमान ने कई बार जोर से डांट भी लगाई थी. सलमान भी इमाम से तंग आ चुके थे.