scorecardresearch
 

मई में रिलीज होगी शशि‍ कपूर की बायोग्राफी

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शशि कपूर की बायोग्राफी की तैयार हो चुकी है और इसे मई में रिलीज किया जा सकता है...

Advertisement
X
शशि‍ कपूर
शशि‍ कपूर

बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर के निजी और प्रोफेशनल जीवन के अनछुए पहलुओं को फिल्म पत्रकार असीम छाबड़ा ने अपनी किताब ‘शशि कपूर- द हाउसहोल्डर, द स्टार’ के जरिए लोगों के सामने लाने की कोशिश की है. इस किताब के जरिए आप सभी इस अभिनेता के जीवन की उन बातों को जान सकेंगे जिनके बारे में अभी तक सिर्फ उनका परिवार ही वाकिफ था.

उनकी बायोग्राफी में आप उनके कई रूप पढ़ सकेंगे जैसे, एक बेटे के रूप में उनकी छवि कैसी रही, एक पति का दायित्व उन्होंने कैसे निभाया और एक पिता के रूप में कुनाल, करन और संजना के लिए उन्होंने अपना फर्ज कैसे अदा किया. रूपा प्रकाशन की यह किताब उनके जीवन के हर लम्हे को बहुत खूबसूरती से बयां करेगी.

2015 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित और तीन बार नेशनल पुरस्कार विजेता शशि कपूर ने राज कपूर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘आवारा’ (1951) से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उनकी फिल्मों ‘वक्त’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’ ने अपनी छाप छोड़ी.

Advertisement

इसी के साथ ही उन्होंने ‘जुनून’, ‘कलयुग’ और ‘उत्सव’ जैसी गैर-व्यावसायिक फिल्मों के जरिए भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. शशि कपूर के जीवन को बयां करती उनकी इस बायोग्राफी को 6 मई को जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement