scorecardresearch
 

सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' के सीक्वल में काम करने को बेताब शरमन

एक्टर शरमन  जोशी राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' के सीक्वल में काम करने को बेताब.

Advertisement
X

जबर्दस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले एक्टर शरमन  जोशी राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' के सीक्वल में भी काम करना चाहते हैं. खबर है कि हिरानी '3 इडियट्स' का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं.

इस बारे में शरमन ने बताया, 'हां, उन्होंने (हिरानी) मुझे बताया था कि उनकी '3 इडियट्स' का सीक्वल बनाने की योजना है. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि वह स्क्र‍िप्ट पूरी करें, ताकि हम जल्द काम शुरू कर सकें.' '3 इडियट्स' बॉक्स-ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इसमें आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी , करीना कपूर खान, बमन ईरानी और ओमी वैद्य जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी.

थिएटर एक्टर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले शरमन ने बताया कि वह अब अपना ज्यादातर समय थि‍एटर को दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement