scorecardresearch
 

संजय कपूर की बेटी शनाया ने बॉलीवुड में किया डेब्यू, जानिए कैसे

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों के बच्छों के डेब्यू का ट्रेंड चल रहा है. इस लिस्ट में अब संजय कपूर, महीप कूपर की बेटी शनाया कपूर का नाम भी जुड़़ गया है. वह फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है, लेकिन बतौत असिस्टेंट. इसकी जानकारी महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.

Advertisement
X
शनाया कपूर इंस्टाग्राम
शनाया कपूर इंस्टाग्राम

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बॉलीवुड में अपने कदम जमाने जा रही है. इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मां महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति संजय कपूर और बेटी शनाया की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते लिखा है, ''मेटी बेटी शनाया दो सप्ताह के लिए लखनऊ निकल चुकी हैं. वह बहां पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करेंगी.''

बता दें कि शनाया और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती है. लेकिन, सुहाना से पहले शनाया ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पारी शुरू कर दी है. पिछले साल संजय कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शनाया एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और वह इसके लिए खूब मेहनत भी कर रही हैं.

उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर संजय ने कहा कि मैं नहीं जानता कि वह कब डेब्यू करेंगी. उन्होंने अभी अपनी स्कूलिंग कंप्लीट की हैं. शनाया ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है. उन्होंने बताया- मैं शनाया को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हूं. उनका इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट है. कुछ चीजें ऐसी होती है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर होती है. वह यंग है और वह बाहर फिल्म देखने या फिर घूमने भी जाएंगी. उन्हें अब कमरे में लॉक तो नहीं किया जा सकता है वो भी सिर्फ इसलिए कि कोई फोटोग्राफर उनकी फोटो क्लिक कर लेगा.

Advertisement

View this post on Instagram

All the best Shanaya I am so happy for u...I know you will rock it lots of love for u babe ♥️♥️♥️♥️#shanayakapoor#assistantdirector

A post shared by Shanaya Kapoor 🌸 (@shanayakapoor19) on

View this post on Instagram

Happy Sunday 💕💕💕💕 #shanayakapoor#mylove♥️

A post shared by Shanaya Kapoor 🌸 (@shanayakapoor19) on

View this post on Instagram

My Valentines ❤️❤️❤️ 📸 by @avigowariker

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय इन दिनों अभिषेक शर्मा की जोया फैक्टर के लिए शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में वह सोनम कपूर के पिता के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म इस साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement