फिल्म 'शमिताभ' की स्टार कास्ट अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हसन कल 14 जनवरी मकर संक्रांति के मौके पर अहमदाबाद आने वाले हैं.
यह हस्तियां गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ यह खास जश्न मनाने वाली हैं. गौरतलब है कि अमिताभ गुजरात टूरिजम के ब्रांड अम्बेसडर है. उन्हें इस त्यौहार के जश्न में शामिल होने का न्यौता दिया गया है. इस मौके पर धनुष और अमिताभ पतंग उड़ाने वाले हैं, उनके बीच इस अनोखी जुगलबंदी का दर्शक आनंद उठाएंगे. इस मौके पर खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा भी उनका साथ देती नजर आएंगी. इससे पहले पिछले साल इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने पीएम मोदी के साथ पतंग उड़ाई थी, तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.