scorecardresearch
 

शाहरुख को लंदन में मिला 'ग्‍लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड'

किंग खान यानी की शाहरुख खान असल में बॉलीवुड के किंग हैं यह बात उन्‍होंने एक बार फिर साबित कर दी है. इस शख्‍सियत को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी लोगों का प्‍यार मिला है. अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल प्‍लेटफॉर्म देने वाले इस सुपर स्‍टार को उनके इस योगदान के लिए ग्‍लोबल डाइवर्सिटी अवॉर्ड से नवाजा गया है.

Advertisement
X
Superstar Shahrukh Khan
Superstar Shahrukh Khan

शाहरुख खान को भारत के बाहर पर भी खूब पसंद किया जाता है. अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ख्याति दिलाने वाले इस सुपरस्‍टार को उनके इस योगदान के लिए लंदन में 'ग्‍लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड' से नवाजा गया है. शनिवार को शाहरुख को 'हाउस ऑफ कॉमन्‍स' में इस अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले भी शाहरुख को कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है.

डायरेक्‍टर फराह खान की फिल्‍म 'हैपी न्‍यू इयर' में शाहरुख के को स्‍टार बोमन इरानी ने इस अवॉर्ड के लिए शाहरुख को ट्विटर पर मुबारकबाद भी दी है. इस ट्वीट के साथ बोमन ने शाहरुख की इस अवॉर्ड के साथ एक फोटो भी अपलोड की है. शाहरुख हाल ही में 'हैपी न्‍यू इयर' फिल्‍म के प्रमोशन 'सलाम! द टूर' के चलते अपने को-स्‍टार्स के साथ लंदन में थे.

 

Advertisement
Advertisement