शाहरुख खान को भारत के बाहर पर भी खूब पसंद किया जाता है. अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ख्याति दिलाने वाले इस सुपरस्टार को उनके इस योगदान के लिए लंदन में 'ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड' से नवाजा गया है. शनिवार को शाहरुख को 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में इस अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले भी शाहरुख को कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है.
डायरेक्टर फराह खान की फिल्म 'हैपी न्यू इयर' में शाहरुख के को स्टार बोमन इरानी ने इस अवॉर्ड के लिए शाहरुख को ट्विटर पर मुबारकबाद भी दी है. इस ट्वीट के साथ बोमन ने शाहरुख की इस अवॉर्ड के साथ एक फोटो भी अपलोड की है. शाहरुख हाल ही में 'हैपी न्यू इयर' फिल्म के प्रमोशन 'सलाम! द टूर' के चलते अपने को-स्टार्स के साथ लंदन में थे.
Proud of you @iamsrk , so very proud, for being bestowed the global diversity award at the House of Commons. pic.twitter.com/8NscIphXad
— Boman Irani (@bomanirani) October 4, 2014